आज चांदपोल के गौर मैदान क्षेत्र में शहर प्रमुख आरती श्रीमाली द्वारा शाखा का प्रारंभ हुआ। काफी संख्या में महिलाएं 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। सभी जोश और उत्साह से भरे हुए थे मातृशक्ति से इंदुबाला शर्मा ने आज संचालन किया। शुरुआत आज पहले दिन में व्यायाम से करी। मातृशक्ति का आज जोश देखने लायक था बुजुर्ग महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों ने खूब अच्छे तरीके से शाखा के कुछ नियम सीखे। नियमित तय समय सांय 5:30 से 6:30 तक वर्ग लगेगा ।इसमें सभी उम्र की बालिकाएं व महिलाएं सादर आमंत्रित है और श्रीमाली ने अनुरोध किया है की चांदपोल के क्षेत्रवासी और आसपास के जुड़े क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं व बालिकाएं आए और भाग ले। हम सभी मिलकर एक अच्छे राष्ट्र को बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। हम स्वयं कुछ बनेंगे और सीखेंगे तो ही आगे भविष्य अच्छा बनाएंगे और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग प्रदान कर सकेंगे। यह बच्चियां हमारा भविष्य है और भविष्य का निर्माण करने वाली राष्ट्र निर्मात्री है। श्रीमाली ने बताया कि हमारा उद्देश्य इन बच्चियों में अच्छे संस्कार और महिलाओं को जागरूक करना और नियमितता से शाखा में आने पर ,एक स्वस्थ शरीर का निर्माण भी कर सकेंगी। हम शाखा के साथ-साथ पहला सुख निरोगी काया का भी संदेश सीख रहे है ।चांदपोल क्षेत्रवासी और आसपास के क्षेत्र वासियों से आरती श्रीमाली अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने घर से मातृशक्ति तरुणियों और छोटी बालिकाओं को भेजें और पुरुष वर्ग उन सभी का हृदय से प्रोत्साहन करें और सहयोग करें