जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को दोपहर 01 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय स्थित ऑडिटोरियम हॉल में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्रीचन्द्रशेखर का बतौर न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय ट्रांसफर होने पर अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित एवं महासचिव मनीष टाक द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्रीचन्द्रशेखर का जोधपुरी रवायत के अनुसार साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
अध्यक्ष श्री आनन्द पुरोहित ने कार्यक्रम के अपने स्वागत संबोधन में कहा कि हाल में हुई न्यायाधीशों की नियुक्ति से अब मुकदमों के त्वरित निपटान के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या में न्यायाधीश हैं। हम आशा करते हैं कि राजस्थान न्यायपालिका में उनके कुशल मार्गदर्शन में न्यायालयों के डिजीटलीकरण होने के साथ-साथ लंबित मुकदमों में कमी आयेगी।
श्री पुरोहित ने सभी न्यायाधीशगण द्वारा बहुमूल्य समय देने और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए न्यायाधिपति श्रीचन्द्रशेखर ने एसोसिएशन का अभिनन्दन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा न्यायाधिपति श्रीचन्द्रशेखर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव श्री मनीष टाक ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि कई वरिष्ठ अधिवक्तागण, राजकीय अधिवक्तागण, लॉयर्स एसोसिएशन के सहसचिव ऋषि सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम मोदी, पुस्तकालय सचिव चिराग खत्री, कार्यकारिणी सदस्यगण-महिपाल बिश्नोई, खेतसिंह राजपुरोहित, खुश्बू व्यास, दीपिका सोनी, राहुल व्यास, गोपाल सान्दु सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री देवकीनन्दन व्यास एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव मनीष टाक ने किया।
आनन्द पुरोहित
अध्यक्ष