चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मेद अस्पताल का दौरा किया

News राजस्थान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को उम्मेद अस्पताल का दौरा किया । उन्होंने वहां आईसीयू में 14 दिनों से भर्ती पीड़ित बच्ची से मुलाकात की और चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। *पीड़ित बच्ची का का बेहतर इलाज हो-* चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री उम्मेद अस्पताल के आईसीयू में 14 दिन से भर्ती पीड़ित बालिका से मिले। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम, डॉ सुनील कोठारी, डॉ रिजवाना शाही व डॉ नीलम मीना से उसके अब तक के इलाज व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पीड़ित बालिका का बेहतरीन इलाज किया जाए और उसके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए। उसने पीड़ित बालिका के साथ रह रहे उसके सात वर्षीय भाई से भी बातचीत की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के अब तक के इलाज के बारे में संतोष प्रकट किया। *अस्पताल में अच्छा कैफेटेरिया शुरू किया जाए-* चिकित्सा मंत्री ने सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अफजल हकीम को निर्देश दिए की उम्मेद अस्पताल में एक अच्छा कैफेटेरिया मरीजों के परिजनों एवं अस्पताल कर्मियों के लिए शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि कैफेटेरिया में अच्छी क्वालिटी का सस्ती दर पर खाना व अन्य वस्तुएं उपलब्ध हो । अच्छी साफ सफाई वाला हो । अस्पताल अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि एम आर एस की बैठक में प्रस्ताव लेकर आगे कार्यवाही की जाएगी। *अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली-* चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक से उम्मेद अस्पताल परिसर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल परिसर में पीजी इंस्टीट्यूट व पीजी हॉस्टल का निर्माण कार्य चल रहा है जो अंतिम चरणों में है ।आगामी लगभग डेढ़ माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा । आरएसआरडीसी द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है। *महाराजा उम्मेद सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया -* चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल परिसर में स्थित महाराजा उम्मेद सिंह जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। *कर्मचारी संघ ने किया स्वागत* इस अवसर पर अस्पताल नर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने चिकित्सा मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया और संघ के अन्य पदाधिकारी ने भी स्वागत किया व अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। चिकित्सा मंत्री ने उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें जयपुर आकर बात करने के लिए भी आमंत्रित किया । अस्पताल में इस अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी, डॉ मोहन मकवाना, डॉ संदीप चौधरी, लेखाधिकारी तेज सिंह व मोहन सिंह जोधा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *