सीमा सुरक्षा बल की 47 वी इन्टर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री मगन सिंह राजवी, प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान, श्री एम एल गर्ग, महानिरीक्षक, राजस्थान फ्रंटियर, उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, कार्मिक एवं इस प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागी, टीम मैनेजर्स और कोचेस की उपस्थिति में तेज सिंह स्टेडियम, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह 05 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 29 अगस्त से शुरू हुई थी। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के 11 फ्रंटियरों की टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता नॉक आउट और लीग के आधार पर खेली गयी जिसमें कुल 18 मैच हुए। प्रथम सेमीफाइनल गुजरात और जम्मू फ्रंटियर के मध्य खेला गया और गुजरात फ्रंटियर विजय हुआ। दुसरा सेमीफाइनल नॉर्थ बंगाल और पंजाब फ्रंटियर के मध्य हुआ जिसमें पंजाब फ्रंटियर विजयी हुआ। दिनांक 02 सितम्बर 2024 को इस प्रतियोगिता का तृतीय स्थान के लिए जम्मू और नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मध्य मैच हुआ और नॉर्थ बंगाल विजयी हुआ। इसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुजरात और पंजाब फ्रंटियर के मध्य खेला गया, जो बहुत ही रोमांचक पूर्ण रहा है। निर्धारित 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाने के कारण पैनल्टी शूट आउट हुआ। जिसमें पंजाब फ्रंटियर द्वारा गुजरात फ्रंटियर को 05-03 के गोल से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मैच की समाप्ती के पश्चात सीमा सुरक्षा बल के विश्व प्रसिद्ध ऊंट दस्ते द्वारा कैमल टैटू शो की प्रस्तुति दी गई एवं जवानों द्वारा बीहू नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया साथ ही योगा एलायंस सोसाइटी जोधपुर द्वारा आर्टिस्टिक योगा प्रदर्शन किया एवं अंत में सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री मगन सिंह राजवी द्वारा विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गयी और खिलाडियों के कौशल, अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से न केवल जवानों की शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि उनमें टीमवर्क और अनुशासन की भावना भी प्रबल होती है। श्री एम एल गर्ग, महानिरीक्षक ने उपस्थित फुटबॉल के खिलाडियों एवं बल के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस आयोजन से सीमा सुरक्षा बल में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और बल कर्मियों को खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अंत में बीएसएफ इन्टर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का विधिवत समापन हुआ।