कौन बनेगा करोड़पति में जोधपुर की बेटी ने बढ़ाया मान

राजस्थान

केबीसी में 6,40,000 ₹ जीतकर जोधपुर पहुंची साक्षी पंवार का स्वागत*
कौन बनेगा करोड़पति में जोधपुर की बेटी ने बढ़ाया मान,अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर जीते 6,40,000, परिवार जनों की खुशी का नहीं कोई ठिकाना
जोधपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पेश किए जाने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो में वैसे तो जोधपुर की कई प्रतिभाओं ने अपनी बुद्धिमत्ता और ज्ञान के जरिए हॉट सीट तक पहुंच कर लाखों करोड़ों कमाने में कामयाबी हासिल की है,इसी कड़ी में जोधपुर की लाडली साक्षी पंवार ने अपने परिवार से मिली संस्कार और बुद्धिमता के चलते केबीसी में 6 लाख 40 हजार रूपए जीतकर जोधपुर का गौरव तो बढाया ही है वही जोधपुर पहुंचने पर समाज और परिवार के लोगों ने स्वागत अभिनंदन कर पलकों पर बिठा लिया।
मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले महा नायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों का सामना करने के बाद जोधपुर पहुंची साक्षी पंवार का जोधपुर के एयरपोर्ट पर परिवार और समाज की बुजुर्गों और महिलाओं के अलावा पारिवारिक सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।साक्षी पंवार ने बताया कि, मेरी स्कूली शिक्षा मयूर चौपासनी स्कूल में हुई है और कॉलेज शिक्षा लक्ष्मणगढ़ के मोदी यूनिवर्सिटी में हुई है, मैं फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं लेकिन अपने आप को जांचने के लिए शुरू से ख्वाहिश थी कि मैं एक बार कौन बनेगा करोड़पति में जरूर जाऊं, मैंने 2 महीने की लगातार मेहनत और कोशिश करते हुए प्रक्रिया को अपनाया और आखिरकार परिवार के संस्कार और सभी के सहयोग से वहां तक पहुंच पाई हूं, कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में राशि जीतना उतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था जितना अधिक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनसे बहुत कुछ सीखने था। उन्होंने अपने जोधपुर से जुड़ी यादों को भी ताजा किया तो वहीं जोधपुर की मिठाई से लेकर यहां की संस्कृति पर भी चर्चा हुई। मुझे इस बात का सुकून और संतोष है कि परिवार के सहयोग और मेरी मेहनत से भारत देश का सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, हॉट सीट पर पहुंचने का जो प्रक्रिया बहुत मेहनत वाली है कड़ी मेहनत के कारण ही प्रतियोगी वहां तक पहुंच सकता है। अपनी पोती साक्षी पंवार की इस कामयाबी से सबसे ज्यादा खुश नजर आने वाली उनकी दादी चंदू देवी का कहना है कि, सवाल ₹6,40,000 जीतने का नहीं है अमिताभ बच्चन तक पहुंचने से मेरी पोती ने पूरे समाज और देश में जो नाम किया है वह बहुत बड़ी बात है। मेरी पोती साक्षी ने रात और दिन मेहनत की यह उसका नतीजा है।
अपनी पुत्री साक्षी पंवार की कामयाबी पर खुशी जताते हुए पिता प्रवीण पंवार और माता संतोष पंवार ने कहा कि साक्षी की खुद की अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता का नतीजा है कि वह अमिताभ बच्चन तक हॉट सीट पर पहुंचकर सवालों के जवाब देकर आई। साक्षी ने हमारे परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। अब पूरा भरोसा है कि भविष्य में यूपीएससी में भी अपनी मेहनत से टॉप करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *