बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने आज अपनी संस्थान की टीम व लायन्स क्लब की अध्य्क्ष उषा गर्ग के साथ जाकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जो तीन साल की मासूम बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म व उसके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले उसके लिए ज्ञापन सौपा वही अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने मीडिया को बताया कि मैं खुद जरूरतमंद बेटियों के लिए खड़ी रहती हु ओर हमारी संस्थान का नाम ही बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान है जो कि हर बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करती है लेकिन इस शर्मसार हरकत को देखते हुए हमने ज्ञापन दिया ताकि उस पापी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आने वाले समय मे कोई दूसरा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे और देखा जाए तो बेटियां आज सुरक्षित नही है घर से बाहर निकलने को डरती है वही लायंस क्लब की अध्य्क्ष उषा गर्ग ने मीडिया से कहा कि दोषी को फाँसी की सजा दी जानी चाहिए वही स्नेहा भण्डारी व उनके साथ ऊषा गर्ग ने उमेद होस्पिटल जाकर उस बच्ची के माता पिता से मिले और उन्हें कहा कि हम आपके साथ खड़े है और हर मदद के लिए तैयार है। संस्थान फिल्म डायरेक्टर सुनील पुरोहित, यूनाइटेड फाउंडेशन की अध्यक्ष रिनु जैन,,से,कोमल भाटी,सरला सोनी,मनीष लाम्बा,अभिलेष वढेरा,चंद्रशेखर प्रजापत,आशिष कन्नौजिया,शोकत अली,एडवोकेट काँन्ता परिहार, मौजूद थी