जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दुष्कर्म को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

News राजस्थान

जोधपुर। महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, देह शोषण व गैंगरेप जैसी घटनाओ पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश प्रदान करने के सम्बंध में ज्ञापन महोदय आपका ध्यान जोधपुर शहर (राजस्थान) में पिछले एक पखवाड़े में 4 नाबालिग (ढाई साल से 14 साल की उम्र मासूम बालिकाओ के साथ बलात्कार, दुराचार व गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटनाएँ घटित हो चुकी है, जो चिंता का विषय है और इस समाज प्रताड़ित घटनाओं पर संवेदनहीन राज्य सरकार व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, जिससे शहर में भय व दहशत का वातावरण बना हुआ है। महोदया, जोधपुर वसियों को यह प्रतीत होने लगा है कि नगर में प्रशासन व कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को ग्यारह साल की मासूम बच्ची, 17 अगस्त को ढाई साल की मासूम बच्ची, 20 अगस्त को साढे तीन साल की मासूम बच्ची व 25 अगस्त रात्री में जोधपुर के सबसे प्राचीन अस्पताल महात्मा गांधी अस्पताल के सरकारी परिसर में अस्पताल कर्मचारीयो (संविदा कर्मी) ने रात भर किशोर बालिका के साथ गैंगरेप किया और वे बे खोफ़ होकर दोनो आरोपी सुबह अस्पताल में काम करने पहुंचे गये थे, तब तक अस्पताल प्रशासन को उनके परिसर में हुई गैंगरेप घटना की खबर तक नही हो पायी । महोदया, जोधपुर जैसे शांत शहर मे 58 दिन में 19 छेडछाड व दुष्कर्म के केस दर्ज हुवे है। ऐसे हालात में जोधपुर की जनता को अपनी बहन बेटीयो को घर से बाहर निकलने मे डर लगने लग गया है। महामहिम महोदया राष्ट्र प्रमुख के नाते जोधपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी जनहित में आपसे मांग करती है कि जोधपुर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व महात्मा गांधी अस्पताल प्रशासन के दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व निक्कमी राज्य सरकार को प्रदेश व जोधपुर में प्रभावी क़ानून व्यवस्था स्थापित करने का प्रभावी निर्देश प्रदान करें। प्रसन्नता है कि आपने सक्रियता के साथ बंगाल में हुई महिला प्रताड़ना के संबंध में गहरी चिंता प्रकट की थी उसी क्रम में जोधपुर व राजस्थान में बढ़ रहे महिला दुराचार के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता का मनोबल बढ़ायें तथा राज्य सरकार को निष्क्रियता के लिए प्रताड़ना भी लगायें । जोधपुर नागरिकों की जन भावनाओं के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *