बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान बेटी दिवस पर राजस्थान की 25 बेटियो का करेगी सम्मान

राजस्थान

बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी इस बार बेटी दिवस पर राजस्थान की 25 बेटियों को सम्मानित करेगी संस्थान के सयोजक व रिच प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुनील पुरोहित ने बताया कि 22 सितंबर रविवार को बेटी दिवस है और जिन बेटियों ने अपने फील्ड में मारवाड़ का नाम रोशन किया हो जैसे कि शिक्षा के क्षेत्र में,कला व साहित्य के क्षेत्र में,संगीत के क्षेत्र में,स्पोर्ट्स के क्षेत्र में,व्यवसाय के क्षेत्र में,चित्रकला के क्षेत्र में,ज्योतिषकला के क्षेत्र में ,सांस्कृतिक व समाज सेवा के रूप में इत्यादि। स्नेहा भण्डारी ने बताया कि 17 तारीख तक प्रविष्टियां ली जाएगी ज्यूरी द्वारा 25 बेटियो को सेलेक्ट किया जाएगा जिसकी घोषणा 18 सितंबर को कर दी जायेगी, अपनी प्रोफाइल 9461115468 नःम्बर पर भेजे वही संस्थान की सरंक्षक उषा वढेरा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नये सदस्यों को जोड़ा गया है जिनमे मशहूर सिंगर मनीष लाम्बा,अभिनेता उत्तम भंसाली, एंकर विंपिन लोढा,आर जे स्वाति भंसाली,विनीता लाम्बा,यामिनी लोढा,शेखर प्रजापत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *