जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड पर लव ओवर कॉफी कंपनी आउटलेट की शुरुआत शनिवार से होगी। इसको लेकर शुक्रवार को जानकारी दी गई। बता दे की तीन दोस्तों ने मिलकर लोगों को कॉफ़ी का बेहतर टेस्ट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्टार्टअप की शुरुआत की थी वर्तमान में भारत के 22 जगहों में इसके आउटलेट है। जोधपुर में यह पहला आउटलेट खुलने जा रहा है।
जानकारी देते हुए रजत शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की शुरुआत में दो लोगों का स्टाफ से पहले आउटलेट जयपुर के टोंक रोड पर खोला गया था वर्तमान में सभी आउटलेट में मिलाकर 350 से अधिक लोगों का स्टाफ है खास बात यह है कि यहां पर जो कॉफी बनाई जाती है जो पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ ही टेस्ट में भी बेस्ट है इसी वजह से यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में कस्टमर इनके आउटलेट पर जुड़ रहेहैं।
गौरव बत्रा ने बताया की आउटलेट में एस्कासो शो मशीन लगाई गई है जिससे यूनिक काफी तैयार की जाती है खास बात यह है कि इसके लिए बींस साउथ से मंगवा जाते हैं। यह राजस्थान में पहली ऐसी मशीन है जिसके माध्यम से ग्राहकों को कॉफ़ी बनाकर पिलाई जाएगी।
आयुष शर्मा ने बताया की जयपुर में पढ़ाई करने के दौरान हमेशा से ही मन में कुछ अलग करने की इच्छा थी इसी के चलते उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी। यहां पर करीब 40 से अधिक वैरायटी की कॉफ़ी बनाकर ग्राहकों को पिलाई जाएगी। खास बात यह है कि इस कॉफी को बनाने के लिए ट्रेड एक्सपर्ट भी रखे गए हैं और पूरे आउटलेट को एक विशेष थीम पर तैयार किया गया है।