100000 पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी के नेतृत्व में पौधारोपण की शुरुआत

राजस्थान

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान का आगाज, अशोक उद्यान के साथ जेडीए के बाहर लगाए गए पौधे

जोधपुर।राजस्थान को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राजस्थान के अन्य जिलों की तरह सूर्य नगरी जोधपुर में भी लाखों पौधे लगाने के उद्देश्य के साथ जोधपुर विकास प्राधिकरण ने एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लेकर आयुक्त उत्साह चौधरी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्य शुरू कर दिया गया है।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी ने प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पौधे लगाकर शुरुआत की है. इससे पहले जोधपुर के अशोक उद्यान में भी पौधे लगाकर इस अभियान का आगाज किया गया है। अभियान का आगाज करने के साथ ही रोपित पौधो के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। वृक्षारोपण विभिन्न चरणों में किया जा रहा है।

राजस्थान में वृहद पौधारोपण से ग्रीन कवर बढाने के उद्देश्य से आज जेडीए ने भी इसकी शुरूआत की। इसमें विभिन्न प्रजाति के पोधे जैसे नीम,गुलमोहर,एलिस्टोनिया,जामुन सहित अमरूद इत्यादि के अलावा अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे है। इस अभियान के तहत जोधपुर के अशोक उद्यान में भी 4 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान जेडीए के वित्त निदेशक दशरथ सोलंकी,जेडीए सचिव डॉ हरीतिमा, डिप्टी कमिश्नर कंचन राठौड़,जयपाल सिंह व डायरेक्टर इंजीनियरिंग महेंद्र सिंह पवार ने भी पौधे लगाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *