पर्यावरण जन जागृति का विशाल पदयात्रा व पौधारोपण।

राजस्थान

पर्यावरण जन जागृति हेतु 2 अगस्त से विशाल पदयात्रा व पौधारोपण।

जोधपुर। वैश्विक तापमान वृद्धि , भारत में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा युवा पीढ़ी को अधिकाधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करने के लिए आज ही सेवा निवृत हुए वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर्नल बलदेव सिंह मानव ने 2 अगस्त से जन सहभागिता के माध्यम से पर्यावरण जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने का निश्चय किया है !
मीडिया से बात करते हुए आज गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार में कर्नल बलदेव सिंह ने बताया कि मणिपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि जिन पहाड़ों पर 6 से 7 फीट बर्फ की परत ढकती थी आज वहां पर पेड़ों की कटाई के कारण भूस्खलन की समस्या आ गई है!

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के परिणाम हम विगत में भुगत चुके हैं और दो दिन पहले केरल के वायानाड का दु:खद दृश्य हमारे सामने है ! इंसान को सचेत होना पड़ेगा ! आज के स्वार्थ को त्यागना होगा अन्यथा भविष्य प्रकृति के इस उबाल में नष्ट हो जाएगा! एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि वे सेवानिवृत्ति के दिन ही यह प्रण ले रहे है कि मुझे घर बैठने की बजाय इंसान को संरक्षण देने वाली प्रकृति के लिए काम करना है!

इस अवसर पर विश्व रिकॉर्डधारी साफामैन चंदण सिंह इंदा ने कर्नल बलदेव सिंह मानव का सभी की ओर से अभिनंदन किया ! डॉ बी एल जाखड़ ने संयोजक के रूप में भूमिका निभाई ! गैर सरकारी संगठन , एनसीसी, स्काउट व शासन से आए कुछ संभागियां तथा पर्यावरणविद् प्रवीण शर्मा की उपस्तिथि में पौधारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया एव जन जागृति यात्रा के पोस्टर का विमोचन भी किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *