लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव का पद स्थापना समारोह कार्यकम संपन्न।

राजस्थान

जोधपुर। लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव का पद स्थापना समारोह बहुत ही शानदार अंदाज में होटल ए आर एक्सीलेंस जोधपुर में संपन्न हुआ उसमें जिस तरीके से कार्यक्रम में हमारे इंस्टॉलेशन ऑफिसर पूर्व प्रांतपाल पूर्व मल्टीपल कॉन्सिल सचिव अजमेर से पधारे लायन सतीश बंसल जी ने
शानदार तरीके से पद स्थापपित कराया उनके कार्य उनकी जिम्मेदारियां और उनको सेवा की शपथ दिलवाई सभी लेडिस क्लब हमारा है और लेडीज को एक उमंग उत्सुकता भी रहती है लेडिस में की क्लब क्या है उसके बारे में क्या होना चाहिए हमारा प्रयास रहता है कि कुछ भी कार्यक्रम हो तो बोरियत ना लगे लेडिस थोड़ा सा अपने आप को फिट रखने के लिए अपने को स्वस्थ मनोरंजन वातावरण में रहना चाहती है उसके लिए भरपूर उदाहरण पेश किया हमारे लायन सतीश बंसल जी जो मल्टीप्ल सचिव भी रहे हैं उनको बहुत अनुभव है इस तरह से बेहद शानदार उनका कार्यकाल भी रहा है मैं बहुत नतमस्तक हूं और बहुत ही शुक्रिया करते हैं.

तो उन्होंने हमारे कार्यक्रम में आकर हमारे अनुरोध को स्वीकार किया इतने टाइमली वह आ गए हैं अजमेर से, यह कार्यक्रम को पूरा तरह उनके इर्द गिर्द ही रहा महिलाएं जाने का नाम ही नही ले रही थी और मतलब काफी कार्यक्रम उनके सामने ही हो लेकिन उनको दूसरे कार्यक्रम में भी जाना था इसलिए और कार्यक्रम की शोभा रही है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लगता है कि जोधपुर में अब कोई भी कार्यक्रम लायंस का हो और डॉक्टर संजीव जैन जी ना हो तो कार्यक्रम में मतलब उन्होंने अपनी जगह बनाई है डॉक्टर संजीव जैन ने अपने लोगों से इतनी सादगी वाला स्वभाव है कि जहां जाते हैं सादगी है उनमें तो डॉक्टर अलका और डॉक्टर संजीव जैन जी के आने से कार्यक्रम की शोभा बड़ी और वह भी हर कार्यक्रम में मिक्स होते हैं.

उनके आने से
चार चांद लगे कार्यक्रम और कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष हमारे आनंद सिंह मेवाडा जो हमारे भाई भी है और बहुत ही उनके मिलनसार व्यवहार से पूरा सदन में एक रौनक बनी रही हमे विश्वाश है संभाग में पूरे वर्ष हमारा ध्यान रखेंगे हमारे क्लब को मार्गदर्शन देंगे जोन चेयरमैन तरुण जी सोलंकी जिन्होंने भी इस कार्यक्रम में अपने सिंगिंग से कारण को और भी चार चांद लगाए हमारे कार्यक्रम में सिंगर मनीष लांबा जी को आमंत्रित किया गया था उनकी कई परफॉर्मेंस देखने के बाद मुझे लगा था कि वह कार्यक्रम में आए देखा। कि अच्छा लगा कई लोग जुड़ना चाहते हैं कि हमको भी लायन मेंबर बनाये इसमें मनीष लांबा जी ने एक से बढ़िया गानों की सावन की रिमझिम का माहौल बनाया.

इसमें लायन मेंबर्स और आए हुए अतिथि लेडिस महिलाएं बहुत ही सावन के गीतों पर झूमे डांस किया उन्होंने अजमेर से आए हुए रीजन चेयरमैन और वेस्ट लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया आरसी बबिता गुर्जर जी आरसी किरण बिहानी जी हम लोगों का सभी ने बहुत ही आने से उत्साह बढ़ा जेडसी लायन किशन जी बंसल लायन आदि हरी अग्रवाल जी जोधाणा के अध्यक्ष अनिल जैन जी जेड सी जय सिंह राठौड़ साहब जी पधारे और पूर्व जेड सी शशि बाहेती ने आकर कार्यक्रम की बहुत शोभा बढ़ाई.

भरत नाट्यम विशेषज्ञ गुरु मंजूषा जी ने जबरदस्त प्रस्तुतियां और वाह वाह लूटी योग गुरु मुक्ता माथुर जी और उनके मनस्वी क्लब ने भी शानदार प्रस्तुति देकर चार चांद लगाएऔर सबने फुल इंजॉय कर मुझे सहयोग कर इस कार्यक्रम में चार चांद लगे कार्यक्रम में लायंस क्लब में जो भी होता है। ग्ग्रेसफुल तरीके से होता है स्वास्थ मनोरंजन कार्यक्रम भी होता है तो उसमें भी एक गरिमा होती सभी ने लहरिया थीम पहनी थी सावन का माहौल था और मैं तहे दिल से एक बार फिर हमारी पद स्थापना अधिकारी आदरणीय अति सम्मानित सतीश बंसल जी का बहुत ही आभार व्यक्त करूंगी और इसके लिए हमारे मार्गदर्शक मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव जैन जी अल्का जैन सबका आभार व्यक्त करती हूं।

एमजेएफ लायन ऊषा गर्ग अध्यक्ष लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव सचिव दीप्ति जालानी कोषाध्यक्ष गीता खेतानी अतिथि गुरु मंजूषा सक्सेना सीमा रिक्तेश्वर अतिथि योग गुरु मुक्ता माथुर,अमीना बानो डॉक्टर श्वेता पारीक पूनम अग्रवाल मिसेज सावन क्वीन मंजू संत सीमा भुवन माथुर सपना माथुर सुमन माथुर पूजा दवे डॉक्टर अल्का जैन आरती जैन सभी ने दुर्गा प्रजापत सोनिया पारीक ,रेखा प्रजापत मोनिका प्रजापत डिंपल मधु शर्मा के अलावा 100 से उपर महिलाओं ने सावन एंजॉय किया कार्यक्रम का संचालन में सहयोग दीपक जालानी और राजकीय संस्कृत विद्यालय के शिक्षक धर्म नारायण माथुर ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *