राजस्थानी फिल्म छूमंतर का आज ट्रेलर रिलीज हुआ और साथ ही पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Uncategorized

जोधपुर। श्री आईजी फिल्मस् के बेनर तले बनी राजस्थानी फिल्म “छूमंतर” जो एक स्कूल के बच्चो का टिपन चोरी करके खाना खा जाने वाले बच्चे पर आधारित हैं जिसे एक काल्पनीक परी मिलती हैं और उसे एक जादू की छड़ी देती हैं। उस छड़ी के कमाल के कारण वो बच्चा कुछ आंतकवादीयों के विधानसभा को उड़ाने की साजिस को नाकाम कर देता हैं।। फिल्म में बच्चे का मुख्य किरदार निभाने वाला छोटी खाटू का प्रियव्रत चौधरी जो एक छोटे से गाँव से हैं। मुख्य किरदार में नेहा आश्वानी, काजल मौर्या, दिलीप वैष्णव, रशमी दास, किशन सिंह, महेन्द्र गर्ग, कन्नू प्रिया, सोनम ठक्कर, दिपक गुप्ता, नवीन मित्तल, अनील राज, सोनम पाटनी, नरपतसिंह गौड़ आदी ने निभाया हैं।

फिल्म के निर्माता सुनिता चौधरी ने बताया की फिल्म की शूटिंग नागौर जिले के कुचेरा व छोटी खाटू में की गई हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमन्त सीरवी ने बताया की इस फिल्म में परिस्तान को सीजी व वि. एफ. एक्स के जरीये बड़े की भव्य तरिके से दिखाया गया हैं। फिल्म में संगीत सुखजिन्द्र अल्फाज ने दिया है और गाने हिमाचल के शिमला की रहने वाली मोनिका भारद्वाज और चाईल्ड सींगर प्रज्वल भारद्वाज ने गाये हैं। और देश भक्ती का एक शानदार जोश भरा गीत “मैं देश नही रूकने दूंगा मैं देश नही झुकने दूंगा” सुखजिन्द्र अल्फाज ने बड़े ही जोश से गाया हैं। फिल्म के लिरीक्स एन आर नीलकण्ठ ने लिखे हैं। डाईरेक्टर हेमंत सीरवी ने बताया की ये फिल्म जल्द ही 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज कि जायेगी।।

फिल्म में राजस्थानी भाषा को बढावा और देश भक्ती के भाव को प्रकट किये गये हैं जैसे एक छोटा सा बच्चा कैसे आंतकियों का नाश कर सकता हैं वैसे ही हर देशवासी के सीने में वही आग हैं। जो दुश्मन को जलाकर राख कर सकती हैं। आज 28 जुलाई को मुख्य अतिथि के करकमलो से पोस्टर व ट्रेलर को रिलीज किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *