जोधपुर, 25 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को जोधपुर पहुंचने पर सांय जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भावभीना स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री की सबसे पहले एयर कमाडोर एसके तालियान एयर ऑफीसर कमाडिंग एयर फोर्स स्टेशन ने सैल्यूट देकर अगवानी की। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मदन राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, पशुपालन, गोपालन, डयेरी एवं देवस्थान जोराराम कुमावत, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, उद्योग, युवा मामले व खेल राज्यमंत्री केके विश्नोई, मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग, सांसद पाली पीपी चौधरी, सांसद राजेन्द्र गहलोत, सांसद जालोर लुंबाराम, विधायक सूरसागर देवेन्द्र जोशी, विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली, महापौर नगर निगम दक्षिण सुश्री वनिता सेठ, मुख्य सचिव सुधांश पंथ, महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, देवेन्द्र सालेचा व पूर्व जेडीए चेयरमेन डॉ महेंन्द्र राठौड़ व प्रसन्न चंद मेहता ने अभिवादन कर स्वागत किया।