वन्दे भारत सेवा संस्थान के तहत राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर 22 पुरूष महिला ने नेत्रदान, देहदान, अंगदान की घोषणा की। 

राजस्थान

आज दिनांक  03 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में वन्दे भारत सेवा संस्थान के द्वारा अंगदान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए विनोद आचार्य ने सभी आंगतुको एवं अतिथियों का स्वागत किया  तथा बताया कि इस आयोजन में तकरीबन 150 लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ नेफ्रोलॉजिस्ट एम.डी.एम. हास्पीटल ने सभी आंगतुको को नेत्रदान, देहदान और अंगदान कैसे किया जाता है इसके बारे में सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाकर सभी को जागरूक किया।

डॉ. राठौड़ ने बताया कि अंगदान ब्रेन डेड की परिस्थिति में परिवारजनो की सहमति से किया जाता है। डॉ. राठौड़ ने कहा कि एक व्यस्क व्यक्ति अपने लीवर, किडनी, हार्ट एवं आंखे दान कर सकता है। तत्पश्चात डॉ. राठौड़ ने बताया कि सहमति के बाद राजस्थान सरकार से सहमति मिलने के बाद जिन-जिन मरीजो को किसी भी अंग की आवश्यकता होती है उन सभी अंगो को सरकार प्रशासन, पुलिस इन सभी के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 6 से 8 घण्टे के भीतर दूसरे मरीज के शरीर में ट्रांसप्लांट किया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राम गोयल ने सभी आए आंगतुको को अपने अनुभव से इस अंगदान की महत्ता को विस्तार से समझाया। कई आंगतुको ने डॉ. राठौड़ से अपने विचार विमर्श एवं जो उनके मन में अंगदान को लेकर प्रश्न थे उनके संबंध में विचार विमर्श किया। वन्दे भारत सेवा संस्थान के संरक्षक उम्मेद राज जैन ने बताया कि कार्यक्रम में 22 महिला व पुरूषों ने अंगदान के फार्म भरे।

इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था- शनिश्चर जी का थान ट्रस्ट, श्री वरुण शिक्षण संस्थान, ऑल इण्डिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर, आर्य वीर दल, जोधपुर, वुमन पॉवर ऑफ अरोड़ास् जोधपुर, सर्मपण वेलफेयर फाउण्डेशन, जैन युवा संघ, जन मंगल संस्थान, जोधपुर वुशु संघ, श्री जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज न्यास, राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ इत्यादि की भागीदारी रही। मीडिया प्रभारी अनिल कोठारी ने बताया की वन्दे भारत सेवा संस्थान के सरंक्षक सुरेश डोसी के मार्गदर्शन में संयोजक विजय अरोडा, सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष गौतम कटारिया, उपाध्यक्ष मनोज जैन, एवं खुश सिंघवी, रतन माहेश्वरी, मोहसिन खान आदि ने सारी व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद आचार्य ने किया। आने वाले समय में संस्थान की और से सभी सेवाओ के कार्य किये जायेंगे जिसमे की ब्लड डोनेशन कैंप बड़े रूप में सितम्बर माह में किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *