जोधपुर राज्य के बजट में वाहनों की खरीद पर टैक्स बढ़ाने के विरोध में जोधपुर कार बाजार एसोसिएशन ने आखलिया चौराहे से कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली। रैली के बाद एसोसिएशन ने एडीएम व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बढ़े हुए टैक्स को वापस लेने की मांग की।
एसोसिएशन अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि वाहनों का पूर्व में जो टैक्स जमा हो रहा था, उसमें छूट का दायरा 80% था, उसको 25% कर दिया है। टैक्स बढ़ने से वाहनों की खरीद कम हो रही है। दूसरे राज्यों में नाम परिवर्तन के
समय किसी प्रकार का टैक्स नहीं है। यहां टैक्स ले रहे। इसके कारण वाहनों के नाम परिवर्तन में भी कमी आई है। टैक्स के बढ़ने से कार बाजार के संचालकों को नुकसान हो रहा है। राज्य के दूसरे प्रदेशों से व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक पुराने वाहनों जो अन्य राज्य से कार बाजार व वाहन मालिकों द्वारा खरीदे गए, उस पर भी टैक्स का अतिरिक्त भार आ गया है। बढ़ा टैक्स वापस नहीं लिया तो एसोसिएशन प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। अध्यक्ष नारायण प्रजापत
उपाध्यक्ष आसिफ़ अंसारी, आकाश भाटी, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, मयंक माहेश्वरी, राकेश वैष्णव,
सचिव सुरेश वैष्णव ,मोहित शर्मा, विकास मूथा आदि उपस्थित रहे