जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के द्वारा पाल रोड तरफ से खेमे कुएं होते हुए अशोक उद्यान तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। महापौर एक्शन में पाल रोड पर ठेले वालो को लेकर महापौर सख्त शहर की सरकार वनिता सेठ पाल रोड पर लगे ठेले वालो पर कारवाई को लेकर एक्शन में। *- शहर की सरकार का वादा की हम साथ साथ है। शहर की सरकार ने कहा की मेरे शहर वासी परेशान न हो अगर ठेले वालो का आंतक नही होने दिया जाएगा। महापौर स्वय पहुंची मौके पर दल बल के साथ और खदेड़ा ठेले वालो को सुबह को 9:30 बजे निगम के अधिकारी अपने दस्ते के साथ अतिक्रमण कर्मी ने फुटपाथ पर अवैध तरीके से बैठे हैं । निगम कर्मियों ने एक ट्रैक्टर लाकर ठेले वालों को हटाया गया है। उनकी कुर्सियां एवं अन्य और उनका सामान जब्त किया गया है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से यहां अवैध तरीके से ठेले लगाते है। इस तरीके से ठेले वालो ने दादागिरी कर रहे है । इस मौके पर नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, पार्षद वार्ड 33 अतिक्रमण अवज्ञा अध्यक्ष घनश्याम भाटी, नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी निरंजन चौधरी,आदि आला अधिकारी एवं मौजूद रहे।