जिला कलेक्टर ने मसूरिया में बाबा रामदेव मेले की तैयारियों का लिया जायजा

News राजस्थान

जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बुधवार को मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले परंपरागत मेले से संबंधित विभिन्न प्रबन्धों की तैयारियों का जायजा लिया और मेले से पूर्व मेला आयोजन तथा मेलार्थियों के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ मेले से संबंधित प्रत्येक स्थल व आवागमन मार्ग को देखा और मेला प्रांगण में ही अधिकारियों की बैठक लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की जानकारी ली और मेले की हरेक व्यवस्था को बेहतर एवं मेलार्थियों के लिए सुगम तथा सुरक्षित बनाए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक इंतजाम मेले से पूर्व ही अच्छी तरह सुनिश्चित कर लिए जाएं ताकि मेलार्थियों को आवागमन एवं दर्शन आदि में सुविधा रहे और किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलेक्टर ने बाबा रामदेव मेले के संबंध में चिकित्सा, विद्युत, जल, सफाई एवं रोशनी, फायर ब्रिगेड़, जातरुओं के स्नान की व्यवस्था, सड़क मरम्मत एवं झाड़ियों को हटाने, उद्घोषणा व्यवस्था, विद्युत निरीक्षक, शू-स्टेण्ड, प्रसाद चढ़ाने एवं वितरण की व्यवस्था, सीसीटीवी, बैरियर, बेरिकेटिंग, दुकानों व झूलों की व्यवस्था, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, ओवर लोडिंग वाहनों पर नियंत्रण, बसों की गति सीमा निर्धारण, बसों के पीछे सीढ़ियों को हटाने, यात्रियों के हेडबंेड, रिफ्लेक्टर, गतिरोधक बनाने, सड़क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर पर जेबरा लाईन किए जाने एवं सूचना बोर्ड तथा संकेतक लगाने, सड़क के किनारे लगने वाले भण्डारों के संबंध में, 108 एम्बूलेंस, स्टेज कैरिज की बसों के संचालन, ट्रोमा मेडिकल किट की उपलब्धता, ब्रेथ एनेलाइजर, निजी बसों के लिए अस्थाई परमिट जारी करने, गोताखोरों को तैनात करने, अस्थाई शौचालय निर्माण, चेक पोस्ट पर बैठने की व्यवस्था, जातरूओं की सुरक्षा के लिए अपील छपवानें, रेल सुविधा आदि व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक बिन्दुवार चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने इस अवसर पर बाबा रामदेव मसूरिया के दर्शन किए तथा सर्वांगीण खुशहाली व लोक मंगल कामना की। बैठक में डीसीपी (पूर्व) श्री आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम श्री प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता कोचर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं मंदिर प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *