सिरोही जिले के आबूरोड में शनिवार शाम को आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के चनार गांव में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते 11 केवी का तार टूट गई जिससे गांव में करंट दौड़ गया घटना में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की करंट लगने से मौत के मामले में रविवार सुबह से ही ग्रामीण और परिजन शव लेने से इंकार कर रहे है। ग्रामीण मांग कर रहे है के पीड़ित परिवार में इकलौता पुरुष था जो कमाता था उसकी मौत के बाद परिजनों के लिए आने समय में परेशानी होगी। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे है साथ ही मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे है। ग्रामीण विधुत विभाग के आकराभट्टा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है। घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो से समझाइश कर रही है
यह था मामला
शनिवार शाम करीब 4 चनार गांव में अचानक से 11 केवी की विधुत लाइट टूट जिससे गांव में लगी डीपी और विधुत लाईन में फॉल्ट हो गया। डीपी पर तारों पर चिंगारी भी धुँ धुँ कर लगी। इसी दौरान गांव में चाय की दुकान चला रहे कालूराम (34) पुत्र देवाराम प्रजापत किसी काम को लेकर फ्रिज खोल रहा विधुत लाईन में फॉल्ट होने के चलते फ्रीज खोलते ही कालूराम को जोरदार करंट का झटका लगा जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे लोग अचेत हालात में कालूराम को ट्रॉमा सेंटर लेकर आए जंहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस और विधुत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। गांव के वजाराम देवासी ने कहा की विधुत विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ जिसमे एक युवक की मौत हो गई लम्बे समय से तार लटक रहे है और डीपी में भी आए दिन फॉल्ट होने की घटनाएं होती है पर विभाग क़ोई ध्यान नहीं दे रहा है। शनिवार को विभाग की लापरवाही की चलते इतनी बड़ी घटना हो गई।
गांव के गोपाल प्रजापत ने कहा की विधुत विभाग के 11 केवी की लाईन टूटने और डीपी फॉल्ट होने से गांव में कई विधुत उपकरण ख़राब हो गए। करंट इतना अधिक था की घरों में छत पर लगा पंखा भी नीचे गिर गया। इस दौरान शेरूभाई,भैराराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। विधुत विभाग के एक्सईएन नेमीचंद वर्मा ने कहा की मौके पर 11 केवी का एक तार टुटा है एईएन और अन्य विधुत विभाग के अधिकारियो को भेजा गया है मौके पर घटना के बारे में जांच करवाई जा रही है।
मृतका के है 1 पुत्र और 4 पुत्री
गांव के लोगो ने बताया की मृतका के घर में अकेला कमाने वाला था मृतका के छोटे भाई की कुछ वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक के घर में माँ, पत्नी के साथ ही एक 12 वर्षीय पुत्र व 10,8, 6 और 3 साल की पुत्री भी है। ग्रामीणों का आरोप है की विधुत विभाग की लापरवाही के चलते 5 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।