अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव बहाली, वि. वि. परिसर में छत्रों के लिए मूलभूत सुविधा एवं सुरक्षा, फ़ीस वृद्धि को वापस लेना, एवं भृष्ट शिक्षकों को तमाम प्रकार के पद से दूर करने जैसी मुख्य मांगो पर कल बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। और उपरोक्त मांगो को लेकर कल से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया । आज ABVP की 13 मांगो में से तीन विषय पर कुलपति महोदय ने निर्णय कर आदेश किया।
- परीक्षा फीस वृद्धि में से स्नातक और स्नातकोत्तर की ₹ 100 – 100 फीस कम की गई।
- परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई ।
- विश्वविद्यालय में इ-मित्र और दोनों परिसरों में कैंटीन शुरू करने का निर्णय लिया गया है ।
छात्रो के लिए परिसर में मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा, अनियमितता में संलिप्त प्रोफेसर को सिंडीकेट पद से हटाना जैसी प्रमुख मांगो पर अभी भी कुलपति महोदय ने कोई निर्णय नहीं लिया। आज अविरात दूसरे दीन भी अपनी मांगी को लेकर ABVP का धरना जारी है। जब तक सारी माँगे पूरी नहीं होती तब अभाविप का अनिश्चित क़ालीन धरना जारी रहेगा।
विद्यार्थिओ के हित में वि.वि. प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करे।