जोधपुर। स्वर्गीय मेघ कपूर के जन्म जयंती के उपलक्ष में श्री श्री रविशंकर रक्त दान केंद्र “रक्त शाला” जोधपुर में – द्वितीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लेकर बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस पुनीत कार्य में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई।
उक्त शिविर थेलेसेमिया पीडित बचों एवम आपात कालीन अवस्थ में ज़रूरत मंद व्यक्तियो के लिए रक्त उपलब्ध करवाने हेतु किया गया था शिविर में मुख्य रूप से मित्र गण, परिजन जॉइंट्स ग्रुप जोधपुर, वंदे भारत सेवा संस्थान एवं ‘आफरी’ के सदयों का योगदान रहा।
रक्त संग्रह उम्मीद अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। शिविर संयोजन श्री राजीव भाटी ने बताया कि कुल 96 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
मुख्यमंत्री रूप से शिविर में जयवर्धन सिंह मेड़तिया, दिव्यांशु राव, सौरभ शर्मा, प्रियांशु टाक, अमन चौहान, अरविंद सिंह शेखावत, जयशान भाटी, विद्याम शुक्ला, भव्यदीप सिंह एवं छात्र नेता जीवन सिंह, लोकेंद्र पाल सिंह और टीम का सहयोग रहा।
अंत में संयोजक द्वारा रक्त शाला की टीम, उम्मेद अस्पताल की टीम एवं मीडिया पत्रकार, टीवी चैनल का धन्यवाद दिया।