जोधपुर की सेंट्रल जेल में शुक्रवार को जेल बंदी वॉलीबॉल खेलते नजर आए बंदियों को एक माह तक वॉलीबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी
ट्रेनिंग के बाद बंदी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल में इंडियन ऑयल की ओर से सामाजिक सरोकारों की कड़ी में जेल में बंद बंदियों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके लिए शुक्रवार को हुए समारोह में सभी को रेंज आईजी विकास कुमार की मौजूदगी में किट का वितरण किया गया।
जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि बंदियों को एक माह तक की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद एक टीम बनाई जाएगी यहां से स्टेट लेवल पर होने वाले जेल टूर्नामेंट के लिए यह बंदी खेलने के लिए जाएंगे। इसमें कुल 40 बंदियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इसके लिए सभी को किट और खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया की बंदियों के लिए समय समय पर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं।
बता दें की वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में करीब 1600 बंदी हैं। साथ ही वर्तमान में जोधपुर जेल के 245 बंदी पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई पूरी करने वाले बंदी को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा की हार और जीत से जीवन का सार सीखने को मिलता है।उन्होंने कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी कैदियों को खेल किट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, जेलर हडमंत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।