सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान में जोधपुर प्रेस क्लब कार्यालय का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया।

राजस्थान

प्रदीप जोशी जोधपुर

महंत रामप्रासाद महाराज के सानिध्य में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, नगर निगम दक्षिण की महापौर सुश्री वनिता सेठ व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र‌ सालेचा ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति पूजन किया गया। इसके बाद अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर ढोल थाली बजाने के साथ ही शानदार आतिशबाजी भी की गई।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। लंबे समय से पत्रकारों की माँग आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य माँगो पर भी जल्द ही सकारात्मक कारवाई होगी। सांसद राजेंद्र गहलोत व सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि पत्रकारों की हर माँग को लेकर सरकार संवेदनशील है। अध्यक्षता करते हुए महापौर वनिता सेठ ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

इस अवसर पर जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने आभार जताते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। पत्रकारों की लंबे समय से लंबित माँग आज पूरी हुई है। इस अवसर पर अतिथियों का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर व मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

अतिथियों ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण भी किया। इस कार्यक्रम में जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना, उपाध्यक्ष शरद शर्मा, सचिव शिव प्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉ. मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीकांत पुरोहित, श्रेयांश भंसाली, रमेश सारस्वत, जितेंद्र डूडी, भवानी सिंह गहलोत व मुकुल परिहार सहित शहर के वरिष्ठ पत्रकार और अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *