101 वर्षीय ज़ेवतो करेगी रसूल अल मालाहिम के साथ मक्का मदीना का सफर।

राजस्थान

रसूल अल मालाहिम का जोधपुर से पहला ग्रुप में 35 हाजियों के साथ करेगी मुक्कदस सफर की शुरुआत

जोधपुर। राजस्थान से बेहतरीन उमराह सेवाओ के लिए जानी मानी कंपनी रसूल अल मालाहिम राजस्थान से 101 वर्षीय जेवतों को उमराह पर भेज कर एक नया आयाम स्थापित करने जा रहे हैं। ज़ेवतो ने बताया कि उनके लिए एक सपने के सच होने जेसा माहौल है क्युकी उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत से पाई पाई जोड़कर पैसा इखट्टा किया और आजकल लगातार बढ़ रहे महंगे उमराह दामों की वजह से उनका ये सपना टूटने वाला था मगर रसूल अल मालाहिम ने मुझे वाजिब दाम में इस मुक्कदस सफर के सपने को अंजाम दे दिया। इस पर उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है।

रसूल अल मालाहिम के डायरेक्टर सैय्यद हारून अली ने बताए कि जेवतो अपने परिवार के सदस्यों के साथ उमराह करने के लिए जा रहे है और सऊदी हुकूमत ने पूरे मेडिकल एवं फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद जेवतो को उमराह के लिए आमंत्रित किया है। इस मौके पर कंपनी के हैदर खान सिंधी ने जानकारी देते हुए बताया कि रसूल अल मालाहिम ग्रुप के 35 हाजी जेवतो के साथ 16 जुलाई को इंदिरा गांधी हवाई अड्डा से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेंगे।

इस ग्रुप में रसूल अल मालाहिम ग्रुप ने सऊदी हुकूमत के नुसुक उमराह प्रोग्राम के तहत सभी हाजियों को बेहतरीन दाम में उमराह के मुक्कदस जियारत सफर के लिए चुना है। इस मौके पर रसूल अल मालाहिम के बीकानेर प्रभारी मौलाना मोहम्मद फिरोज कादरी ने सभी हाजियों को पूरी तरह से उमराह के अरकानों की जानकारी देते हुए हाजियों के हाजी किट एवं यात्रा दस्तावेज सुपुर्द किए। और रसूल अल मालाहिम ग्रुप ने आगमी महीनो में बेहतरीन दामों के साथ उमराह और इराक जियारत के टूर उपलब्ध करवाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *