जोधपुर। फ़िल्म सीटबेल्ट के पोस्टर का विमोचन प्रतापनगर स्थित परशुराम महादेव मन्दिर में सर्व ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश बोहरा ने किया। ओर टीम के सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी पोस्टर विमोचन में फ़िल्म निर्देशक सुनील पूरोहित ने बताया कि अगस्त में फ़िल्म रिलीज की जाएगी वही कार्यक्रम में विंपिन लोढा,मनीष लाम्बा,यामिनी लोढा,शोकत अली,शेखर प्रजापत,अंकित पूरोहित मौजूद थे।