ले मशालें चल पड़े हैं, लोग मेरे गांव के।

राजस्थान

कर्नल बलदेवसिंह मानव के नेतृत्व में जन जागृति यात्रा का भव्य आगाज।

जोधपुर। पर्यावरण के साथ में हो रही छेड़छाड़ का ही परिणाम है कि आज हम पारिस्थितिकीतंत्र का संतुलन बिगाड़ चुके हैं। वैश्विक तापमान में वृद्धि ही नहीं उबाल आ रहा है। हमें यह संतुलन स्थापित करना होगा । इंसान के लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यह उद्‌गार पर्यावरण जनजागृति यात्रा को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित जंभेश्वर शोध पीठ में अमृता देवी पार्क से यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के एल श्रीवास्तव ने प्रकट किये ।

इस अवसर पर अमृता देवी पार्क, प्रो के आर पटेल, एनसीसी एयर
नए परिसर से पौधरोपण करके यात्रा का आगाज हुआ। ग्रीन आईडल प्रदीप शर्मा, पर्यावरणविद शांति चौहान, दुर्गाराम जांदू, सोहन चौधरी हरियाणा से आए वाटर हीरो ऑफ इंडिया रमेश गोयल, खंभूराम बिश्नोई, सोशल वर्कर सिद्धी जोहरी नई दिल्ली, सीधी मारवाड़ी कौशल्या चौधरी, प्रो यादव विंग, आर्ड कैडेट्स, स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय शिक्षकों, पत्रकारों सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मानवीय हित का यह अभियान प्रारंभ किया।

यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि यह बहुत ही उत्साह वर्धक यात्रा है जिसमें समाज

के विभिन्न वर्गों की इतनी सहभागिता देखने को मिली। यात्रा नए परिसर से रवाना होकर खेजड़ली, शिकारपुरा सर, लूणावास भाकर होते हुए 15 अगस्त को देवगढ़ आगोलाई में संपन्न होगी। इस दौरान रिफाइनरी के आसपास के गांवो में लगभग 11000 पौधे लगाए जाएंगे। उनकी देखरेख का जिम्मा स्थानीय लोगों को नाम सहित दिया जाएगा। ये लोग समाज के स्टेक होल्डर कहलाएंगे। कर्नल बलदेव सिंह मानव ने यात्रा केवल पौधारोपण के लिए नहीं बल्कि वृक्ष जीव जंतु तथा इंसान का पर्यावरण के साथ में साहचर्य कैसा हो, यह जागरूकता फैलाने के लिए यात्रा प्रारंभ की है। यह प्रथम चरण है मिशन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *