लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रांत 3233E,_2 ke लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की तरफ से होटल एआर एक्सीलेंस में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया इसके साथ मिसेज मानसून प्रतियोगिता हुई जिसमे कई पुरुस्कार दिए गए कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष उषा गर्ग ने बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मल्टीपल कॉन्सिल चेयरमैन लायन डॉक्टर संजीव जैन थे विशिष्ठ अतिथि पंडित रत्ना राजीव मिश्रा एडवोकेट नीलम गोयल ,डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा समाजसेवी कैलाश मालपानी कवित्री आशा पाराशर थी ,उषा गर्ग ने बताया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड डॉक्टर रश्मि राजपाल को तथा मिसेज मानसून में गिन्नी मंगनानी श्रुति गर्ग क्रमश प्रथम द्वितीय रही बेस्ट साड़ी श्रीमती मिश्री लाल सोडा रही बेस्ट डांस सीमा भुवन माथुर चंचल गहलोत श्रुति गर्ग बेस्ट मेक अप गीता खेतानी सीमा रिक्तेश्वर स्नेहा भंडारी कल्पना अरोड़ा बनी कार्यक्रम में सूर्यनगरी रॉकस्टार अमित पेडिवाल लेडी रॉकस्टार योगिता भाटी ने कई शानदार गीतों से दर्शकों को नृत्य करने के लिए मजबूर किया वरुण भारती स्कूल के टीचर सज्जनसिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओ के उपर कविता में प्रथम पुरस्कार जीता आदर्श एकेडमी के मिश्री लाल सोडा शिक्षक की उपयोगिता कितनी है इसमें प्रकाश डाला डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा में सदा शिक्षक सदा अपने विद्यार्थियों के लिए बाग का एक माली होता है पंडित रत्ना मिश्ना ने बताया अच्छे कर्म करके हम हाथ की रेखाओं को भी हम मेट सकते है सदा हमे अच्छे संस्कार विधार्थियों में डालने का प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम में एडवोकेट नीलम गोयल ने कहा कभी भी क्लब में या टीचर्स को वकालत की जरूरत होगी तो वे निशुल्क सेवा देंगी कार्य क्रम में लायंस क्लब जोधपुर सेंट्रल के अध्यक्ष वीरू राम और सचिव हरी अग्रवाल ने संचालन में सहयोग किया रेखा बालर और आशा पाराशर ने सिद्धि जोहरी प्रतिभा भंडारी अनुराधा अरोड़ा ने जज की भूमिका निभाई राजस्थान पत्रिका के सुनील चारण ने महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम और गेम खिलवाए इन्होंने पाए पुरुस्कार टीचर्स डे अवॉर्ड *मुख्य अतिथि* 1.मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव जैन एमसीसी 2.पंडित रत्ना राजीव मिश्रा 3, नीलम गोयल हाईकोर्ट 4,श्री कैलाश मालपानी समाजसेवी 5 श्रीमती आशा पाराशर कवित्री *शिक्षक दिवस पर लॉयन्स क्लब द्वारा सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकगण* 1.श्रीमती डॉलीसिंह, आर्मी स्कूल 2 रेखा बालर जी राजमाता स्कूल 4.श्रीमती सीमा रिक्तेश्वर लाइबेरियन डीपीएस जोधपुर 5 डॉ.चित्रलेखा जी सेंगर सैंट पैट्रिक्स 6.नाव्याजी सुमन गहलोत सरदार दून स्पोर्ट्स कोच 7 मूमल कँवर, सरदार दून बॉक्सिंग कोच 8.रीति माथुर, प्रोफेसर केरु कॉलेज 9.श्रीमती सपना माथुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिचड़ली जोधपुर 10श्रीमती किरण माथुर असिस्टेंट प्रोफेसर मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी 11.श्रीमती नीलम सिंघवी गुरुकुल स्कूल सीईओ 12.श्रीमती जया शर्मा गुरुकुल स्कूल 13 नर्मता भागवानी मोदी इंटरनेशनल स्कूल। कार्यक्रम का संचालन उषा गर्ग ने किया.।