गायत्री देवी ट्रस्ट व जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान की ओर से संस्थापक चंद्र शेखर अरोड़ा ने बताया की दोनों संस्थान की ओर से दिनांक 8/9/24 को जय नारायण व्यास विश्विधालय महिला पी जी प्रताप नगर जोधपुर में मारवाड़ गौरव सम्मान 2024 का आयोजन किया गया,जिसमें 80 समाज सेवा भावियों का सम्मान किया किया गया और 340 लाडली बालिकाओं को निशुल्क पाठ्य समाग्री व स्कूल बैगस वितरण किये गया ! उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति जोगाराम पटेल विधि व न्याय मंत्री, अध्यक्षता प्रो पी एम जोशी, विशिष्ट अथिति मुकेश व्यास, नारायण दास, चंद्र शेखर अरोड़ा, जनार्दन व्यास व एडवोकेट संजीव व्यास रहे जिनका दुप्पटा, साफा व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया! कार्यक्रम में अन्नपूर्णा सेवा संस्थान, समर्पण मारवाड़ सेवा,काया पलट सेवा, पवन मिश्रा, बिंदु टाक , कुलदीप दवे, डॉ गीतांजलि व्यास, कपिल माथुर,मैना व्यास, लक्की सेन, घनश्याम सारस्वत, गायत्री देवी, सीमा भुवन मथुर, संगीता शर्मा, पूजा सुराणा, देवेंद्र गहलोत, नरेंद्र सिंह, बाली सिंह, डॉ महेश सोनी, सुषमा राठौड, अशोक चितारा,बद्री नारायण हर्ष, संतोष चौधरी, नीलम सिंह, उत्तम, डॉ संजीदा खानम, अतीक सिद्धिकी, कपिल, अंजलि चैननी, डॉ अशोक गौड़, अंकित, आशीष, लक्षित ,अक्षिता कल्याणी दिव्य धाम, पंडित ओम श्री राम, कृष्णा पँवार, लक्ष्मी शेखावत, भजन लाल, अविनाश, महेश जोशी, जय गोपाल, संदीप, राकेश वशिष्ठ, नेमीचंद बारूपाल, शीतल बोहरा, बाईसा हुक्म निशा पँवार आदि का प्रशस्ति पत्र व मोमेंट देकर मारवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया!कयकार्यक्रम में मंच संचालन आनंद प्रकाश कल्ला ने किया! एडवोकेट सुनील ओझा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया गया! कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, देवीलाल सुथार, सत्य देव सिंह, कृष्णा प्रजापत, रेखा सोनी, निर्मला अरोड़ा, नरपत सोनी, प्रिया व्यास आदि द्वारा सहयोग किया गया!