शिविर में अनूठी पहल एक पेड़ मां के नाम को लेकर एक पेड़ लगाने का संकल्प।
समाजसेवी हरकंवर सारस्वत की स्मृति में रक्तदान के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन सारस्वत समाज भवन परिसर में आयोजित किया गया। शिविर संयोजक मांगीलाल सारस्वत अश्वनी व्यास ने बताया की समाजसेवी हर कंवर सारस्वत की स्मृति में यह दसवां रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर रविवार को गणेश प्रतिमा के समक्ष संसदीय कानून मंत्री जोगाराम पटेल, लायर्स एसोसियेशन अध्यक्ष आनंद पुरोहित, डॉक्टर अरविंद मालवीय, सारस्वत समाज अध्यक्ष आरके ओझा, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष वरुण धनाडिया, डॉक्टर संजय मकवाना, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, समाजसेवी अजय मेहता, समाजसेवी प्रमोद धनाडिया, सीआई नितिन दवे ने दीप प्रज्वलित कर शुभ आरंभ किया। रक्तदान शिविर में 35 रक्तवीरो ने रक्तदान किया तो वही 08 मातृशक्ति 27 युवक ने रक्तदान की आहुति दी। चिकित्सा शिविर में 200 मरीज लाभान्वित हुए दस डॉक्टर्स ने सेवाए दी साथ ही रक्तदाताओं की हौसला अफजाई में शहर के गणमान्य डॉक्टर नगेंद्र शर्मा, उपमहापौर किशन लड्डा, सोजती गेट व्यापार मंडल शिवकुमार सोनी, पार्षद दीपक माथुर, पार्षद फतेहराज मांकड़, भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव, डॉक्टर दिनेश दत्त शर्मा, सीएमएचओ प्रितम सिंह सांखला, डॉक्टर अनिल शर्मा, एडवोकेट अशोक पटेल, कांग्रेस युवा अध्यक्ष योगेश कच्छवाहा, देहात कांग्रेस अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पटेल, उद्योगपति मनीष मेहता, त्रिपोलिया अध्यक्ष दीपक सोनी, पार्षद घनश्याम भाटी पार्षद सुमन सैन, पार्षद अशोक चौहान, समाजसेवी लक्ष्मण राठी, भाजपा नेता ललित पारवानी, कैलाश सारस्वत, मनोज सारस्वत, कुलदीप सारस्वत, कपिल बोहरा, सुमित कल्ला हौसला रक्तवीरों की हौसला अफजाई की। रक्तदान शिविर में एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत हर एक आने वाले को एक पेड़ लगाने का संकल्प के साथ पेड़ दिया और कहा की इस पेड़ को अपने घर के आसपास लगाए और प्रकृति का श्रृंगार करे। इस मौके संवितेश्वर पुरोहित, ओम, केडी इसरानी, विजय कल्ला, मनीषा, मधु, मनोज, राकेश ओझा, राजेश ओझा रमेश सारस्वत, मोहित यस, जितेंद्र, बबलू व्यास, मोतीलाल व्यास, पिंकू पुरोहित ललित व्यास अभिमन्यु योगेश बोहरा ने अपनी सेवाए दी।