जोधपुर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र के केरू गांव के पास चामुंडा नदी भी उफान पर आ चुकी है। चामुंडा नदी के उफान पर आने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल हो गया। क्योंकि पीछे एक एनीकेट टूट गया और उसकी वजह से पानी पूरा चामुंडा नदी में आ गया और चामुंडा नदी पूरी उफान पर आने और रपट पर भी पानी चल रहा है। ऐसे में सुबह एक बुजुर्ग अपने पोती को साथ लेकर विश्वविद्यालय में परीक्षा दिलवाने जा रहे थे इस दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी भी रपट के तेज बहाव में फस गई। जिसमें तीन लोग सवार थे पुलिस को सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम भी सभी ने मिलकर उन तीनों को बोलोरो गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला ।वहीं पास में स्कूल होने से जो बच्चे स्कूल चले गए थे उन्हें भी वापस सकुशल घर पहुंचने के लिए पुलिस ने वहां पर मुस्तेदी के साथ काम करते हुए 50 बच्चों को भी रपट पर करवाते हुए घर पहुंचाया है सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें घर पहुंचने का भी प्रयास कर रही है ।ताकि रपट की दूसरी और कोई फंसे हुए लोग हैं उन्हें घर पहुंचने में परेशानी नहीं हो। उसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं राजीव गांधी थाना क्षेत्र के थानेदार देवीचंद ढाका ने बताया कि सूचना के बाद सुबह से ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों को सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है क्योंकि रपट पर तेज बहाव होने की वजह से कोई बड़ा हादसा ना हो इसको लेकर भी सावधानी है जो लोग रपट पर फंस गए थे उन्हें बाहर निकलकर कुशल घर पहुंचा दिया गया है।