ये साइबर ठगी की ऐसी गैंग से जुड़े थे जो टेलीग्राम पर सम्पर्क कर एक ऐप के माध्यम से निवेश में घन दुगुना करने का लालच देते थे जब पीड़ित app में देखता तो उसको अपनी रक़म बढ़ी हुई दिखती प्रारम्भ में तो रक़म की निकासी सम्भव होती जब ज़्यादा रक़म होती तो app बंद हो ज़ाती व लाखों रुपए हड़प कर जाते l
ऐसे दो प्रकरण लखनऊ में दर्ज थे जिनमे 5.5 लाख व 7.5 लाख की ठगी की गई थी UP पुलिस को इनकी तलाश थी जिनको माता का थान थाने के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आज तड़के गिरफ़्तार किया गया l
इनके पास साइबर ठगी से ख़रीदी महँगी गाड़ियाँ लैप्टॉप आदि भी मिले है
गिरफ़्तारशुदा मुलज़िम
(1) प्रकाश नवल पुत्र श्रवण नवल
(2) कैलाश सूकरियाँ पुत्र मोहनलाल
(3) सतीश नवल पुत्र जगदीश नवल
इनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है l