भारत बंद के चलते जोधपुर में भी विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली व जय भीम के नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा । जालोरी गेट से पावटा चौराहे तक बंद समर्थक संगठन रैली के रुप में पावटा पहुंचें। हालांकि जोधपुर में शांति पूर्ण माहौल रहा। लेकिन जोधपुर के निकटवर्ती शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सेतरावा के निकट सोमेसर गांव में जबरदस्ती व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करवाएं। जबरदस्ती बंद करवाने के दौरान उत्पात करने वालों ने पकोड़े बेचने वाले को निशाना बनाया।गांव में ठेला लगाकर पकोड़े बनाने वाले रमेश पर गरम तेल उड़ेल दिया। इस घटना के विरोध में महिलाओं ने रास्ता जाम किया पुलिस की समझाइश पर महिलाएं वहां से हटी। इधर ग्रामीण पुलिस एसपी का कहना है कि ऐसी हरकत करने वाले किसी भी उत्पाती को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में व्यापारी के घुटनों के नीचे का तेल से पांव झुलस गए है उसे एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज करवाया गया।भारत बद के आह्वान को लेकर जोधपुर में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। अतिरिक्त जाब्ता भी मंगाया गया था। इधर, स्कूल व कोचिंग सेंटर के साथ ही नगर निगम क्षेत्राधिकार में आने वाली शराब की दुकानों को भी पूरे दिन के लिए बंद करने के आदेश थे। जालोरी गेट से भीम सेना ने हाथ में झंडे लेकर प्रदर्शन शुरु किया। जालोरी गेट से पावटा चौराहे तक पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया था, बंद शांतिपूर्ण रहा। *स्थिति को देख कर चलाई बसें* रोडवेज की ओर से संचालित रुटीन शेड्यूल्ड बसे नहीं चली। सिर्फ डिमांड के अनुसार बसे ही चलाई गई। रोडवेज के चीफ मैनेजर के अनुसार रामदेवरा की बसों का संचालन जारी रहा। डीसीपी अलोक श्रीवास्तव ने कहा- जालोरी गेट पर विभिन्न संगठनों के लोग एकत्र हुए यहां से इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द किया जाएगा। डीसीपी ने कहा कि इन संगठनों से अपील की गई है कि वह अपना ज्ञापन शांति पूर्वक देकर निष्कासित हो।