जोधपुर। समाजसेवी आनंदपाल आजाद जी भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (राजस्थान) के 50 वे जन्म दिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर चौपासनी रोड गीता भवन के सामने संपन्न। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर जिले सहित राजस्थान के अनेक जिलों गांव ढाणियों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना रक्तदान किया । आनंदपाल आजाद जी जो हमेशा से ही बहुजनो के हितों के लिए आवाज उठाते आए हैं आपने पिछला लोकसभा चुनाव ASP से लड़कर पार्टियों को ये अहसास करवा दिया कि विचारधारा से बड़ी कोई पार्टी नहीं आपने कभी भी दलित पिछड़ों की आवाज को दबने नहीं दिया तथा हमेशा उनके हकों की लड़ाई के लिए प्रथम पंक्ति में नज़र आए । इसी कार्यक्रम के दौरान. क्रांतिकारी साथी जगदीश बारूपाल, जसवंत जैन कालू सिंह एडवोकेट पृथ्वी सिंह चौधरी उर्मिला सेजल नपसा केरु, गुमान नारवा, ओमप्रकाश यादव, विष्णु लवा, चंदू जोगचण्ड, पांचाराम बामणिया, प्रेमप्रकाश, बोधराज पन्नू, घेवर पारिख, हीरा चौहान, उर्मिला मेवाड़ा, सूरज भील, छोटू सोढा,राजू मूसा,सेठु लवा, ओमप्रकाश बारूपाल, कैलाश मेहरा, मुकेश बामणिया,दिनेश एपा सोहनजी लुणी, बुधाराम फिंच, दिनेश कड़ेला, व अन्य साथी भी उपस्थित रहे।।।। इसके साथ गणमान्य साथी के. आर. मेघवाल, सोहन जी लखानी, जियाराम बारूपाल, जीवन जी पंवार, सोमप्रकाश जी, गोपाराम जोगचण्ड, सर सरपंच पांचाराम मेघवाल,जगदीश चौहान, कालूराम सोनल,.व अन्य उपस्थित रहे।