जोधपुर इस दौरान डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने कहा कि पुलिस 24 घंटे कार्य करती है लेकिन जनरली हमारे पुलिस की इमेज बाहर कुछ ठीक नहीं है । जब समाज से कोई भी आते हैं और हमारी मदद करते हैं तो हमें बहुत खुशी होती है । कि कोई तो वर्ग है । जो हमारे काम को अप्रिशिएट करती है । और हमारी सहायता करती है । पहले पुलिस में महिलाओं की संख्या इतनी नहीं थी । जब संख्या बड़ी है । उस के बाद उनकी जो सुविधाएं हैं उनको मिले और ताकि ड्यूटी करने के साथ-साथ उनका तनाव मुक्त माहौल मिले और ढंग से ड्यूटी कर सके ।