राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशन राव बागडे ने किया उम्मेद भवन पैलेस का अवलोकन

News राजस्थान

राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे ने सोमवार दोपहर को उम्मेद भवन पैलेस का अवलोकन किया I उम्मेद भवन पैलेस में राज्यपाल व पूर्व नरेश श्री गज सिंह की शिष्टाचार भेंट हुई । *पूर्व नरेश श्री गज सिंह ने किया बुके प्रदान कर स्वागत -* उम्मेद भवन पैलेस पहुंचने पर परंपरागत रूप से राज्यपाल का स्वागत हुआ। पूर्व नरेश श्री गज सिंह ने बुके प्रदान कर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने भी पूर्व नरेश को बुके भेंट किया। राज्यपाल के साथ संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल भी थे। *मारवाड़ के जल संरक्षण व पर्यटन एवं संस्कृति पर हुई चर्चा-* राज्यपाल व पूर्व नरेश के बीच काफी देर तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विशेष कर मारवाड़ के जल संरक्षण, पर्यटन व कला संस्कृति पर बातचीत हुई। महाराजा उम्मेद सिंह जी के समय में कराए गए आधुनिक मारवाड़ के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। उन्होंने वर्तमान समय में जोधपुर में हुए विकास व बड़े शिक्षण संस्थानों के संबंध में भी चर्चा की। पूर्व नरेश ने मारवाड़ में जल भागीरथी फाउंडेशन के तहत जल संरक्षण के कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। पूर्व नरेश ने अपने राज्यसभा सांसद काल के संसद के अनुभव भी राज्यपाल को बताये । राज्यपाल ने उम्मेद भवन पैलेस की स्थापत्य कला को बेहतरीन बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने पूर्व नरेश को राजभवन आने का न्यौता दिया । *राज्यपाल ने शॉल ओढाकर किया सम्मान-* राज्यपाल ने उम्मेद भवन पैलेस से रवाना होने से पहले पूर्व नरेश श्री गज सिंह का शॉल ओढाकर व ऊंट का प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया । इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ पृथ्वीराज , संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार, पुलिस आयुक्त श्री राजेंन्द्र सिंह , लाइजन आफीसर रजिस्ट्रार जेएनवीयू श्री ओम प्रकाश , एसडीएम जोधपुर दक्षिण श्री महावीर सिंह जोधा व एसडीएम लूणी श्री पुखराज उपस्थित थे। *उम्मेद भवन पैलेस से सीधे रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया-* राज्यपाल उम्मेद भवन पैलेस से सीधे रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए व रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *