जन सहभागिता ही अभियान की सफलता का मूल मंत्र: कर्नल बलदेव सिंह

राजस्थान

जनता के जुड़ाव से प्रकृति का श्रृंगार संभव: कर्नल बलदेव सिंह
जनता से सीधा जुड़ाव और सामुदायिक मुद्दों पर उनसे चर्चा तथा सहभागिता के माध्यम से उन्हें अग्रणी रखकर किसी भी अभियान को सहज, सरल व सफल बनाया जा सकता है! पर्यावरण जन जागृति यात्रा के इन पांच दिनों में मैंने पाया कि जनता के दिलों तक उतरिए वह सामाजिक सरोकार के मुद्दों को सफल बनाने में अपना सर्वस्व लगा देती है! यात्रा के चौथे दिन लूणावास भाकर पहुंचने पर जन जागृति यात्रा के सैकड़ो पर्यावरण योद्धाओं का वीर तेजाजी युवा सेवा संस्थान ने भव्य स्वागत किया !

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुरेश खोत, सचिव मोतीराम कंडोलिया, धन्ना भगत सेवा संस्थान अध्यक्ष बालूराम कड़वासरा, समाजसेवी भीया राम कड़वासरा ,जियाराम गोदारा यात्रा में साथ चल रहे लूणी के पूर्व प्रधान शेलाराम सारण ने गांव की ओर से कर्नल बलदेव सिंह , पवन पुत्र सेवा संस्थान , श्रीराम एजुकेशन ग्रुप, राज ग्रुप , श्री नारायणपुरी यूथ सोसायटी, रोबिनहुड आर्मी के सक्रिय सहयोगियों, पर्यावरण के अग्रणी योद्धा प्रदीप शर्मा, शांति चौहान , डॉ भूपेंद्र सहित जन यात्रियों का तिलक रौली , मौली से स्वागत किया और वीर तेजाजी की मूर्ति भेंट की !

यात्रा के पांचवें दिन अल सुबह ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणावास भाखर में पौधारोपण के पश्चात ग्रामीणजनों व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में महात्मा गांधी की जीवनी सहित पुस्तकों का अमूल्य सेट , गांव की बालिकाओं के लिए सिलाई मशीन व युवाओं को खेल सामग्री का किट प्रदान किया गया ! अगले पड़ाव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महलावास में प्रधानाचार्य मीनाक्षी मीणा, शिक्षक साथी बीरबल राम ,भवर कड़वासरा ,खुमाराम , भियाराम व विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया l

जन जागृति यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि दो सप्ताह की यह यात्रा जिन-जिन गांव से गुजरती है लोगों का उत्साह और स्वागत करने का जोश इस बात का द्योतक है कि जनता का जुड़ाव और उनके दिलों तक पहुंचकर किसी भी समस्या का सरल निदान ढूंढा जा सकता है !

पर्यावरण को समृद्ध बनाने के लिए भी यह तरीका श्रेष्ठ होगा! डॉ जाखड़ ने बताया कि पर्यावरण जन जागृति यात्रा के स्थानीय समन्वय कालूराम महरिया, इंदा राम कड़वासरा, भंवरा राम , तीलाराम गोदारा ,भंवराराम खोत , खियाराम कड़वा ,चौथाराम कंडोलिया, डालाराम धतरवाल ,हनुमान राम कड़वा ने अपनी एक स्थानीय टीम बना रखी है जो रोपे गए पौधों की सुरक्षा, उनकी बाड़बंदी और पानी पिलाने की व्यवस्था करेगी !

झमाझम बारिश में भी यात्रा निरंतर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है ! जनसहभागिता ने यात्रियों के जोश को दुगुना कर दिया है! ग्रामवासी कर्नल बलदेव सिंह मानव व उनकी टीम के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए खड़े हैं ! पड़ोस के गांव भी चाहते हैं कि उनके गांव से भी यह यात्रा गुजरे तो कर्नल मानव ने बताया कि उसके लिए पूरक कार्यक्रम का निर्धारण अवश्य करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *