AAP MP Sanjay Singh On Bypoll Result: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है. बीजेपी को समझना चाहिए कि जनता कोरे वादे और झूठ से परेशान है. आज देश में नौजवान परेशान है.
7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव में NDA को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. 13 सीटों में से 2 पर कांग्रेस, जबकि 1 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं, एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. जबकि बाकी 9 सीटों में से 7 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं 2 पर NDA को बढ़त है.
उपचुनाव के नतीजों पर आप सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, आज जालंधर उपचुनाव के नतीजे आए हैं. हम करीब 38 हजार वोट से जीते हैं. पंजाब की जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा, पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है. बीजेपी को समझना चाहिए कि जनता कोरे वादे और झूठ से परेशान है. आज देश में नौजवान परेशान है. अग्निवीर जैसी योजना को बंद करने की जरूरत है.