AAG मनीष पटेल का इस्तीफा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी य चंद्रचूड़ के जोधपुर आगमन के ठीक पहले राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे मनीष पटेल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। मनीष की नियुक्ति को लेकर विधानसभा में काफी सवाल उठे थे और इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था जिसके विरोध में विधानसभा में विपक्ष ने रात भर धरना दिया था। हालांकि सरकार की ओर से इस नियुक्ति को पूरी तरह नियमानुसार बताया गया था.