जोधपुर जयपुर जोधपुर हाईवे की सड़क के बिगड़े हालात को लेकर आज क्षेत्र वासियों ने वीर तेजा सर्कल सारण नगर पर आंदोलन शुरू करने के साथ ही घरने पर बॆठ गए । जोधपुर जयपुर हाईवे जिसकी हालत इस इन दिनों बत से बतर है । क्योंकि बारिश के समय इस हाइवे पर बड़ा गंदा नाला बहता है । और इस गंदे नाले की वजह से इस सड़क की हालत खराब हो चुके है । साथी आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और कई दिनों तक यह गंदा पानी गैरों के आसपास पड़ा रहने से मच्छर होने की वजह से कई बीमारियां होनी शुरू हो चुकी है । इस सड़क पर दो से ढाई फीट गहरे गड्डे हो चुके हैं । और यहां से गुजरने वाले लोग बड़ी मुश्किल से यहां से गुजरते हैं । खास बात यह है कि यहां आस-पास एजुकेशन का हब होने की वजह से कहीं बड़े महाविद्यालय और विद्यालय है । इसी की वजह से स्कूली छात्र-छात्राएं इन गढ़ों में गिरने से एक घायल हो जाते हैं । अब इसी समस्या को लेकर आज बड़ा आंदोलन शुरू होने किया गया है । आंदोलन का नेतृत्व स्थानीय नेता राजेंद्र छाबरवाल कर रहे हैं । राजेंद्र छाबरवाल ने बताया कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यह धरना समाप्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस सड़क की हालत के बारे में अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी नहीं है । जानकारी होने के बावजूद भी इस सड़क का समाधान नहीं हो पाना बड़ी बात है । अब देखना होगा कि आंदोलन के बाद क्या इस समस्या का समाधान हो पता है या नहीं क्योंकि यह समस्या आज की नहीं है पिछले 15 सालों से इस समस्या से लोग जूझ रहे हैं यहां स्थानीय नेता हो या फिर सरकार का कोई और नुमाइंदा जब भी आते हैं तो हमेशा अस्वस्थ करके जाते हैं की समस्या का निदान जल्द किया जाएगा लेकिन इस समस्या का निजात नहीं मिलना लोगों के लिए अब खतरा साबित हो रहा है । वही अभी कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला कलेक्टर को दूरभाष पर इस समस्या के समाधान के लिए कहा गया जिसके बाद जिला कलेक्टर ने उसे सड़क पर कंक्रीट व रोड़ी डालकर अस्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया लेकिन वहां आसपास के कॉलोनी में भर पानी अभी तक नहीं निकलने से बीमारियां बढ़ती जा रही है । वही राजेंद्र छाबरवाल ने ऐलान किया है कि अगर इस समस्या का समाधान जब तक नहीं होगा तब तक इस आंदोलन को इसी तरह आगे चलाया जाएगा l