भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया कारगिल विजय उत्सव.

राजस्थान

26 जुलाई 2024 को कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय उत्सव मनाने का निर्णय किया गया। इसी के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जोधपुर द्वारा कारगिल युद्ध के पूर्व संध्या पर एमडीएम चौराहे से लेकर शाहिद स्मारक तक 250 फीट लंबे तिरंगे के साथ मशाल यात्रा निकाल कर शहीद स्मारक पर सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के अध्यक्षता में रखा गया। भाजयुमो जोधपुर जिला अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है ज़िला सहयोजक ऋषभ पुरोहित ने बताया कारगिल युद्ध मई और जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया था, जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में भारतीय कषेत्र में घुसपैठ की थी। युद्ध के परिणामस्वरूप भारत की जीत हुईं, पाकिस्तानी सेनाएं अपने कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र से पीछे हट गईं। कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध मे लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का दिन है।

भाजयुमो जिला महामंत्री संजय पंवार ने बताया की भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार आज भाजपा युवा मोर्चा जोधपुर ने मेडिकल चौराहे गाँधी स्मारक से लेकर शहीद स्मारक तक मशाल जुलुस निकाला जिसमे आगे NCC के केडेट ने 250 फिट लम्बा तिरंगा लेकर चले साथ ही सेना के अधिकारियो व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा सिद्धार्थ सुकला प्रदेश सह-सहयोजक नरपत चारण, कर्नल वी के चौहान, ने हरी झंडी दिखाकर जुलुस क़ो आरंभ किया इसमें बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता हाथो मे मशाल लेकर शहीदो के सम्मान भारत माता के नारे लगाते हुए चले, जिला महामंत्री वैभव पुरोहित ने बताया की शहीद स्मारक पर भारतीय सेना के……. अधिकरियो का सम्मान किया गया और अंत मे दीप प्रजलित कर कारगिल युद्ध मे हुए शहीदों क़ो श्रधांजलि अर्पित की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *