बारिश का सबसे ज्यादा असर जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है। जंहा बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम बारिश और धुंध का मौसम बना हुआ है। धुंध के चलते माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है।
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है। बारिश और रिमझिम फुहारो के बीच बादल ने पहाड़ो पर डेरा डाला हुआ है।
आबूरोड से माउंट आबू जाते समय रास्ते में बादलों मानो पहाड़ो पर ठहर गए हो ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। सुंदर नज़ारे को देखने के लिए माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक रुक नज़ारे का लुफ्त उठा रहे है। इधर माउंट आबू के नक्की लेक के आसपास रिमझिम बारिश के धुंध छाई हुई है। नक्कीलेक मानो धुंध के आगोश में समाई हो। पर्यटक नक्की लेक पर जमकर मौसम का आंनद उठा रहे है। ऐसा ही नजर गुरुशिखर में देखने को मिल रहा है जंहा पूरी पहाड़िया धुंध और बादलों की ओट से घिरी हुई है।
बीते 24 घंटे में हुई 28 एमएम बारिश
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर रिमझिम बारिश के बीच पिछले 24 घंटे में 28 एमएम बारिश दर्ज की गई है वही अब तक कुल औसत की 22 % प्रतिशत 360 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। बारिश के बाद माउंट आबू में पर्यटक बड़ी संख्या रुख कर रहे है।