जोधपुर में मिलावटी व नकली घी बनाने का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जोधपुर चिकित्सा विभाग की टीम ने दोपहर ने दुकान पर दबिश दी। टीम को यहां से काफी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। इस दुकान मे नकली घी मिला जिसे बाजार में लोगों को बेचा जा रहा था। जोधपुर में घी को लेकर यह पहली कार्रवाई नहीं है। पहले भी स्पेशल टीम ने कही जगहो पर कार्यवाही की जानकारी अनुसार मंडोर स्थित मण्डी मे चिकित्सा विभाग के फूड इंस्पेक्टर ने दुकान पर दबिश दी थी। यहां से टीम को 280 किलो घी मिला है। फूड इंस्पेक्टर ने घी के सैंपल को जांच के लिए भेजा है।