तेल से भरा टैंकर सालावास डिपो से अपने गांव गुड़ा आ रहा था। कच्चे रास्ते से मोटर साइकल परिवार हादसे से कुछ ही कदम दूरी पर घर जा रहे थे। मोटर साइकल पर तीन लोग सवार थे जिसमे दो को अस्पताल भेजा गया साथ में बैठी लड़की की मौके पर हुई मौत। सूचना पर विवेक विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।