बालों पर सिर्फ 15 मिनट लगा लें ये जेल, सिल्की और स्मूद जाएंगे रफ हेयर, झड़ना भी हो जाएगा कम

लाइफस्टाइल

बारिश के दिनों में बालों का झड़ना काफी बढ़ जाता है। इसकी एक बड़ी वजह बालों का रूखा होना भी है। बालों को टूटने से बचाने के लिए आप अलसी के बीज से असरदार हेयर कंडीशनर मास्क बना सकते हैं। इसे शैंपू के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।

मानसून में बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। बालों को सही पोषण न मिलने के कारण हेयर फॉल ज्यादा होता है, जिसकी वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप हफ्ते में कम से कम 2 बाल बालों पर हेयरमास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हेयरमास्क लगाने से बाल हेल्दी और मजबूत हो जाते हैं। जब बाल सॉफ्ट और सिल्की होंगे तो बालों का उलझना और टूटना भी कम हो जाएगी। इसके लिए बाजार से हानिकारक केमिकल वाले हेयर मास्क खरीदकर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर अलसी के बीज से कमाल का हेयरमास्क बना सकते हैं। खास बात ये है कि इसे आप 15 दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं। जानिए कैसे बनाते हैं अलसी से हेयर मास्क और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

असली सीड्स से बनाएं हेयरमास्क

बालों पर असली के बीज कमाल का काम करते हैं। इसके लिए आप सीड्स से असरदार हेयरमास्क बना सकते हैं। आपको 3-4 चम्मच अलसी के बीज लेने हैं और 1 गिलास पानी में इन्हें उबालने के लिए रख दें। पानी में जब उबाल आने लगे तो अलसी के बीज डालें। जब अलसी के बीज वाला पानी गाढ़ा हो जाए और जेल फॉर्म में दिखने लगे तो गैस बंद कर दें और इसे छान लें। ध्यान रखें कि इस जेल को हल्का गर्म रहने पर छान लें। ठंडा होने पर ये बीज जेल में चिपकने लगते हैं। असली जेल को और असरदार बनाने के लिए जेल में 2 विटामिन ई के कैप्सूल मिला लें। 

बालों पर कैसे लगाएं अलसी जेल

अलसी से तैयार जेल को आप 10-15 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं। जेल को ठंडा होने पर एयर टाइट डब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें। जब आपको इस्तेमाल करना हो, जेल निकालें और बालों को शैंपू करने के बाद अप्लाई कर लें। जेल को 15 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। आपको यकीन नहीं होगा कि इस जेल को लगाने के बाद आपके बाल इतने मुलायम और सिल्की हो जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *