जोधपुर 4अगस्त 024 क्रिया भवन में मनाया ओसवाल स्थापना दिवस धूमधाम से । आयोजन का आगाज जैनाचार्य रत्नप्रभंसुरी तस्वीर पर माल्यार्पण पूजा अर्चना से किया ।

लाइफस्टाइल

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ

संघ के तत्वावधान में ओसवाल स्थापना निमित्ते ज्ञान सुंदर धार्मिक ग्रंथ का संघ अध्यक्ष अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड उम्मेदराज रांका ललित पोरवाल बलवंतराज खींवसरा अनील सा मेहता केवलसा सिंघवी श्रवण सा
रिकबराज बोहरा दिलिप पोरवाल मनिष मेहता दीपक सिंघवी जितेंद्र सिंघवी धनराज विनायकिया आदि सदस्यों द्वारा रत्नप्रभंसुरी के जै कारों के साथ लोकार्पण व सामायिक आराधना तप जप महिमा गुणगान सहित ओसवाल स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया।

संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया व दीपक कुमार सिंघवी ने बताया आर्चाय तपोरत्नसुरीश्वर म. सा. के शिष्य रत्न *अध्यात्मक प्रवचनकारक जगतपुज्यविजय साध्वी क्षीणमोहाश्री म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य मे ओसवाल स्थापना दिवस का आगाज ओसवाल के आध्य गुरु जैनाचार्य रत्नप्रभंसुरी तस्वीर पर माल्यार्पण पूजा अर्चना शासन महिमा गुणगान के साथ मनाया गया।

ओसवाल वंश के आध्य गुरु जैनाचार्य रत्नप्रभंसुरी को नमन कर उनके किए गए उपकारों का वर्णन करते अध्यात्मक प्रवचनकारक जगतपुज्यविजय ने कहा कि,हमें उपकारीयों का उपकार कदापि नही भूलना चाहिए।वैसे ही उपकारों में परम उपकारी रत्नप्रभंसुरी थे।उन्होंने ने श्रीपाल चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर वल्लभ महिला मंडल सहित कई गुरू भक्तों ने गुणगान किया। बोरा व विनायकिया ने बताया सामुहिक लाभार्थियों परिवार द्धारा प्रभावना का लाभ लिया गया तथा लाभार्थीयों व अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *