लीची जैसा दिखने वाला यह नया फल हो गया है तैयार, स्वाद में है बेहद मीठा, कैंसर जैसी बीमारी में माना गया है बेहद गुणकारी

लाइफस्टाइल

कई लोगों को गर्मियों में लीची काफी पसंद होती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद भी है. हालांकि लीची का सीजन एक या दो महीने में ही चला जाता है.

Longan fruit  Benefits: अच्छी सेहत और फिटनेस (Fitness) के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, कुछ लोग इसके लिए जिम जाते हैं तो कुछ घर पर ही अपनी सेहत का खयाल रखते हैं. सेहत को ठीक रखने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज (Exercise) ही काफी नहीं है, कई ऐसे फ्रूट्स भी हैं जो आपकी हेल्थ को सही रखने में मदद करते हैं. कई लोगों को गर्मियों में लीची (Litchi) काफी पसंद होती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद भी है. हालांकि लीची का सीजन एक या दो महीने में ही चला जाता है. लेकिन आपको मायूस होने की जरूरत नहीं, लीची के बाद इसी की तरह दिखने वाला एक दूसरा फल भी आप खा सकते हैं.

दवाओं में भी हो रहा इस्तेमाल
दरअसल हम यहां लीची की ही छोटी प्रजाति लौंगन की बात कर रहे हैं. ये लीची से थोड़ा छोटा होता है, लेकिन मिठास के मामले में लीची से बेहतर है. लौंगन से कई लोग अच्छी तरह से परिचित नहीं हैं, लेकिन अब इसकी खेती तेजी से हो रही है और जल्द ही मार्केट में आपको ये दिख सकता है. इसके पौधे को एक प्रयोग के तौर पर लगाया गया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल खाने के अलावा दवाएं बनाने में भी किया जा रहा है.

एक नहीं कई फायदे
लीची की तरह दिखने वाले इस फल के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं. सबसे खास बात ये है कि इसमें कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के गुण पाए जाते हैं. यही वजह है कि कई देशों में इसकी काफी डिमांड है. इसका सीजन जुलाई से लेकर अगस्त तक होता है. ये दिखता लीची की तरह है, लेकिन लाल नहीं होता है.

नेचुरल स्वीटनर
इस फल की खेती करने के लिए तमाम किसानों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. सबसे खास बात ये है कि इस फल में कीड़े नहीं लगते हैं. जबकि लीची का सीजन खत्म होते ही उसमें कीड़े देखने को मिल जाते हैं. ये फल एक नेचुरल स्वीटनर की तरह भी काम करता है. यही वजह है कि इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाएं बनाने में भी होने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *