Mumbai University Vacancy 2024: मुबंई यूनिवर्सिटी में डीन से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, दमदार है मंथली सैलरी

शिक्षा

Assistant Professor vacancy 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) में डीन से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट muappointment.mu.ac.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। मुंबई विश्वविद्यालय की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए? मंथली सैलरी कितनी मिलेगी? एज लिमिट क्या होनी चाहिए? सबकुछ यहां बताया गया है।

Mumbai University Recruitment 2024: यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर सामने आई है। मुबंई यूनिवर्सिटी ने हाल ही में फैकल्टी के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वैकेंसी के लिए 8 जुलाई 2024 से एमयू की ऑफिशियल वेबसाइट muappointment.mu.ac.in पर फॉर्म भी भरे जा रहे हैं। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2024 है। इसके बाद इस वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।

Mumbai University Vacancy 2024 Notification PDF: वैकेंसी डिटेल्स

मुबंई यूनिवर्सिटी की इस भर्ती के जरिए प्रोफेसर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर्स, डिप्टी लाइब्रेरियन समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। किस पद के लिए यूनिवर्सिटी ने कितनी वैकेंसी निकली हैं, इसकी डिटेल्स नीचे बताई गई है।

पद का नामवैकेंसीसैलरी
संकाय डीन (Deans Of Faculties)4Rs.1,44,200
प्रोफेसर21Rs.1,44,200
एसोसिएट प्रोफेसर/डिप्टी लाइब्रेरियन54Rs.1,31,400
सहायक प्रोफेसर/सहायक लाइब्रेरियन73Rs.57,700
कुल पद152——–

Assistant Professor Latest Vacancy 2024: शैक्षिक योग्यता

डीन, प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी टीचिंग या रिसर्च में न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के संस्थान/उद्योग में रिसर्च का एक्सपीरियंस जिसमें अभ्यर्थी को रिसर्च मार्गदर्शन करने का भी एक्सपीरियंस हो। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर /असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर डिग्री के साथ यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट क्लियर होने चाहिए। अन्य पदों के लिए भी अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। 

Govt Teaching Jobs 2024: एज लिमिट और चयन प्रक्रिया

  • उम्र सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष होनी चाहिए।
  • चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 500 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है।

University Professor jobs 2024: यहां भेजें फॉर्म

मुबंई यूनिवर्सिटी की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदन पत्र के तीन सेट सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी के भेजने होंगे। पता है- रजिस्ट्रार, मुबंई यूनिवर्सिटी, कमरा नंबर 25, फोर्ट मुंबई- 400032। भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *