कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट और जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा. लॉ और मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने की इच्छा है तो इन वेबसाइट से कर दें अप्लाई.
XAT 2025 & CLAT 2025 Registration Begins Today: मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट और लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आज से फॉर्म भरा जा सकता है. आज यानी 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार को इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन लिंक खुल जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. इनका अलग-अलग डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.
जैट 2025
जैट यानी जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन पिछली 75 सालों से हर साल एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा किया जाता है. ये परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती है और सीबीटी मोड में करायी जाती है. इसके स्कोर के माध्यम से 160 से ज्यादा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स कैंडिडेट्स को अपने यहां एडमिशन देते हैं. इसका स्कोर एमबीए और पीजीडीएम दोनों कोर्सेज में एडमिशन के लिए मान्य होता है.
इस डेट पर होगा एग्जाम
जेवियर एप्टीट्यूड का आयोजन 5 जनवरी 2025 के दिन किया जाएगा. इसी के लिए आज से आवेदन शुरू हुए हैं. अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं. यहीं से फॉर्म भी भर सकते हैं और परीक्षा का डिटेल और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं. पिछली साल इस परीक्षा में करीब 1 लाख 35 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. देखते हैं इस बार संख्या में कितना इजाफा होता है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल की बैचलर डिग्री ली हो. आवेदन नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक किए जा सकते हैं. अप्लाई करने के लिए फीस 2200 रुपये है. कैटेगरी के हिसाब से फीस में अंतर है जिसका डिटेल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
क्लैट 2025
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज आज से आवेदन लिंक खोल देगी. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को सीएनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट से न केवल अप्लाई किया जा सकता है बल्कि इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी भी पायी जा सकती है.
कब होगा एग्जाम
आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है. परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 के दिन किया जाएगा. यूजी कोर्स के लिए 12वीं पास और पीजी कोर्स के लिए एलएलबी पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ये 4000 रुपये है और रिजर्व कैटेगरी के लिए 3500 रुपये.