जोधपुर में प्रसिद्ध है खंडे और खावण खंडे

लाइफस्टाइल

यहीं बात सूर्यनगरी मे चरित्राथ होती नजर आ रही सभी ओरिजनल फ़्रूट की आइसक्रीम बना क़र
बच्चे हो या बुजुर्ग हर उम्र के लोग आइसक्रीम के दीवाने हैं. वैसे तो बाजार में कई तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम उपलब्ध है. लेकिन जोधपुर में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए खास आइसक्रीम बनाई जाती है. ये आइसक्रीम इसलिए खास है क्योंकि आइसक्रीम में फ्रूट फ्लेवर नहीं बल्कि फ्रूट को ही आइसक्रीम बनाया जाता है.

सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है. आपको भी इस रियल फ्रूट आइसक्रीम का मजा लेना है तो जोधपुर आना होगा.हमने सुना था जोधपुर में खंडे और खावण खंडे बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां की जनता पैसे की फिक्र नहीं करती है. यहां पर मैंगो एप्पल और ऑरेंज की नेचुरल फ्रूट पंचमेवा के साथ रबड़ी मिलकर फ्रूट के अंदर भरने के बाद उसको फ्रिज में रखकर आइसक्रीम की तरह जमाया. जब बाजार में आइसक्रीम बेचने आए तो कई लोग मजाक भी करते थे. लेकिन जिस किसी ने भी हमारी फ्रूट आइस क्रीम का स्वाद चखा वो दोबारा हमारे पास जरूर आया है.


सभी तरह के नेचुरल फ्लेवर की 15 तरह की कैंडी आइसक्रीम है. लेकिन हमारा खास प्रोडक्ट ओरिजिनल फ्रूट की आइसक्रीम है. इस आइसक्रीम की पहचान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आइसक्रीम बेचने वाले बताया कि हम चाचा बाबा के चार भाई हैं जो मिलकर यह काम कर रहे हैं.


मैंगो (आम) आइसक्रीम रियल आम को लेकर उसके अंदर से गुठली सहित आम का रस को बाहर निकाल कर उसको फिल्टर किया जाता है. फिल्टर करने के बाद उसमें रबड़ी व पंचमेवा मिलकर फिर से आम के अंदर भर देते है. जिससे आप पहले आइसक्रीम के बाद रियल आम के स्वाद का भी मजा ले सकते हैं.

एप्पल ( सेव) की क्रीम एप्पल को ऊपर से कटाकर एप्पल के अंदर के फ्रूट को खाली कर उसे मिक्सी में पीसकर एप्पल के जूस में रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर डी फ्रिज में रख देते हैं. जिसके बाद एप्पल आइसक्रीम कुछ घंटे में तैयार हो जाती है. एप्पल आइसक्रीम खाने के साथ रियल एप्पल का भी स्वाद का मजा ले सकता है.

इसी तरह ऑरेंज (संतरा)आइस क्रीम ऑरेंज को ऊपर से कटाकर अंदर से संतरे का फ्रूट बाहर निकाल कर उसे मिक्सी में डालकर उसका जूस निकाला जाता है. उस जूस को पांच बार फिल्टर किया जाता है. उसके बाद रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर ऑरेंज को पैक करके फ्रिज में रख देते हैं. कुछ देर में ऑरेंज आइसक्रीम तैयार हो जाती है. ऑरेंज आइसक्रीम खाने के साथ रियल ऑरेंज खाने का स्वाद भी मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *