अनंत-राधिका की शादी में खर्च होंगे 2500 करोड़! जानें आकाश और ईशा की शादी में मुकेश अंबानी ने कितना खर्च किया था

मनोरंजन

Anant Ambani और Radhika Merchant कल शादी कर रहे हैं. जिसमें करीब 350 मिलियन डॉलर का खर्चा किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको आकाश और ईशा अंबानी की शादी का बजट बता रहे हैं. जो जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार देश के सबसे अमीर उद्योगपति घरानों में शामिल है. ना सिर्फ व्यापार के लहजे से बल्कि रहन सहन और फैमिली फंक्शन्स की बात करें तो अंबानी परिवार का ग्रैंड और रॉयल अंदाज साफ दिखाई देता है. इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग हर तरफ सुर्खियों में है. दुनियाभर के सितारे इस शादी के लिए जमीन पर उतरते दिखे तो वहीं अंबानी परिवार ने भी इस फैमिली फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए खुलकर खर्च किया है.

कितना है अनंत-राधिका की शादी का खर्चा ?

अनंत-राधिका की शादी के लिए सबसे पहले फंक्शन यानि उनके पहले प्री वेडिंग फंक्शन की बात करें तो इसके लिए भी भारी भरकम खर्चा किया गया था. पहला प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हुए थे और तमाम खेल जगत के सितारे भी यहां पहुंचे थे. Siasat.com की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार ने इस फंक्शन के लिए 1200 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की थी. वहीं डेली मेल की मानें तो अब शादी में करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

800 करोड़ से ज्यादा था ईशा अंबानी की शादी का बजट  

ये पहली बार नहीं है कि अंबानी परिवार कोई ऐसा ग्रैंड फंक्शन आयोजित कर रहा हो. इससे पहले बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादियों में भी अंबानी परिवार ने ग्रैंड और रॉयल इंतजाम किए थे. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में साल 2018 में बेहद धूमधाम के साथ हुई थी. उस वक्त ये ग्रैंड वेडिंग हर किसी की जुबान पर थी. Siasat.com के अनुसार इसमें अंबानी परिवार ने करीब साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये खर्च किए थे.

ईशा और आनंद की शादी में प्री वेडिंग उदयपुर में तो शादी का कार्यक्रम मुंबई में एंटीलिया में किया गया था. इस शादी में बियोन्से से लेकर प्रियंका चोपड़ा, हिलेरी क्लिंटन, अरियाना हफिंगटन समेत तमाम हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारे दिखाई दिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक बियोन्से ने अपने परफॉर्मेंस के लिए 35- 50 करोड़ रुपये के बीच की रकम चार्ज की थी. ईशा और आनंद की शादी के कार्ड की कीमत ही तीन लाख रुपये से ज्यादा थी.

बेहद रॉयल थी आकाश-श्लोका की शादी

वहीं आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की बात करें तो ये भी एक ग्रैंड वेडिंग रही थी. इस शादी में कितना खर्च हुआ इसका सही सही अनुमान तक नहीं लगाया जा सका. लेकिन इसमें भी करोड़ों रुपए का खर्चा किया गया था. सेंट मॉरिज में प्री वेडिंग फंक्शन और फिर मुंबई में तीन दिनों तक शादी के कार्यक्रम बेहद शाही अंदाम में हुए थे. इस शादी में टोनी ब्लेयर से लेकर सुंदर पिचाई, लक्ष्मी मित्तल जैसे दिग्गज शामिल हुए थे. इन दोनों की शादी के कार्ड की भी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है.

अब अनंत और राधिका की शादी में भी बेहद शाही अंदाज में अंबानी परिवार जश्न मना रहा है. इस शादी में भी दुनिया भर के स्टार्स और वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *